इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि को 15 जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया है।
इग्नू अध्ययन केंद्र मंडी के समन्वयक डॉ राजकुमार ठाकुर ने जानकारी दी है। इग्नू अध्ययन केंद्र मंडी के समन्वयक डॉ राजकुमार ठाकुर ने कहा- इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए व अगली कक्षा में पुनः पंजीकरण करने के लिए 15 जुलाई 2024 की तिथि को निर्धारित किया गया है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नौकरी पेशा, सैनिकों, ग्रहिणियों महिलाओं व निजी व्यवसाय चलाने वाले देश के नागरिकों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का बेहतरीन प्लेटफार्म है। देश के नागरिक दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं।
इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर स्वयं को पंजीकृत कर अपनी आईडी बनाएं और प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।