*सिउन और सरी मतदान केन्द्रों को महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा संचालित*
*14 मई 2024 पधर;* 30- द्रंग विधान सभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के अन्य निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही1जून, 2024 को मतदान होना है। द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर व अन्य जानकारी देते हुए एसडीएम पधर व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि 30- द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कुल 133 मतदान केन्द्र हैं जिनमें लगभग 92 हजार 579 मतदाता हैं, जिम दो महिला मतदान केंद्र सिउन और सरी स्थापित किए गए हैं चार मॉडल मतदान केंद्र स्वाड,कुन्नू, भीउली, सिउन स्थापित किए गए हैं इन मतदान केन्द्रो में विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी और एक युथ मतदान केन्द्र सतनोग् स्थापित किया गया है
सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएँ जैसे रैंप, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग शौचालय, बिजली व पीने के पानी कि सुविधा तथा फर्नीचर बारे सारे इन्तजाम कर लिए गए हैं मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ वोट देने के लिए आने वाली माता को मतदान केन्द्रो में विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि मताधिकार का प्रयोग करते समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जायेगी और हेल्प डेस्क विस्थापित किया जाएगा उन्होंने क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं से आवाहन किया कि वह चुनाव के दिन 1 जून 2024 को चावन में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने मत अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें