अमर ज्वाला//मंडी
हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी 41 वाँ विशाल भगवती जागरण दिनांक 10-5-2025 (शनिवार) सोय 06-10 बजे जय दुर्गा संकीर्तन मण्डल मण्डी के सौजन्य से एवं सर्व साधारण जनता के सहयोग से सेरी मंच पर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा जागरण में चम्बा की मशहूर काकू शर्मा एण्ड पार्टी, मीरू चान्दनी एण्ड पार्टी, – जालपा ग्रुप पधर एवं कुल्लू, सुन्दरनग्गर व मण्डी की प्रशहूर पार्टियों माँ भगवती का गणगान करेंगी। इसके अतिरिक्त डॉ० प्रवीण कपिला जी माँ तागरानी का गुणगान | महामाई का गोल्डन भवन ।। मुर्तियों वाला व सुन्दर-2 भौकियों विशेष आकर्षण होंगी। महामाई की पावन ज्योति ज्वाला जी से लाई जाएगी। दिनांक 11-5-2025 (रविवार) दोपहर 12 बजे से संथ 05 बजे तक विशाल भण्डारे का आयोजन भी सेरी मंत्र पर होगा। करेंगे।
नव नियुक्त प्रधान जय दुगी संकीर्तन मण्डल बौबी ग्रोवर, मण्डल के पदाधिकाइर पुंव कार्यकारिणी सदस्य गण ने मण्डी नगर वासियों से आग्रह किया है कि वे जागरण व भण्डारे में तन मन धन से सहयोग दे कर पुष्य के भागी बने और माँ भगवती का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करें।