भाजपा विधायक की बेटी व नगर परिषद अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक उमा खटीक की बेटी सारिका खटीक को व्यवसायी से रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सारिका अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष हैं।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर रोशनी जैन ने बताया कि आरआर मोदी ने सारिका के खिलाफ 1,30,000 रुपये से अधिक के बिल का भुगतान करने के सारिका खटीक लिए 40,000 रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। उसने अपने दावे के समर्थन में एक रिकॉर्डिंग भी पेश की थी। लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को नगर परिषद कार्यालय में जाल बिछाकर सारिका को 30,000 रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि सारिका पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए और उन्हें मौके पर ही जमानत दे दी गई है
मीडिया रिपोर्ट से मिली यह जानकारी सोशल मीडिया में मध्यप्रदेश में खूब वायरल लोकसभा चुनावों में भी हो रही है।