पालमपुर में लिया राम मंदिर निर्माण का संकल्प, मोदी सरकार ने किया पूरा: मोदी

***हिमाचल की सरकार बचने वाली नहीं, आपदा में केंद्र से आए हुए सैकड़ों करोड़ों को खंगालेंगे

***कांग्रेस ने कंगना को गाली निकाल कर मंडी छोटी काशी का अपमान किया है, बेटी का अपमान किया

*** कांग्रेस ने झूठी गारंटियों से प्रदेश में बनाई सरकार

अमर ज्वाला // मंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन और मंडी में की दो जनसभाएं।

मंडी के ऐतिहासिक पडडल मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उमीदवार अभिनेत्री कंगना तथा जिला लाहौल स्पीति के विधानसभा के उपचुनावों के बीजेपी प्रत्याशी रवी ठाकुर के पक्ष में प्रचार के लिए एक दिवसीय दौरा कर दिल्ली लौट गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंडी के ऐतिहासिक पडल मैदान से विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंडी से पालमपुर दूर नहीं है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पालमपुर में वर्षों पहले बीजेपी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में राम मंदिर निर्माण का लिया हुआ संकल्प केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा किया हुआ है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा ही कि राम मंदिर के निर्माण का 500 वर्षों से इंतजार कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विशाल जनसमूह से पूछा कि यह कैसे संभव हुआ है , तो जनसभा की भीड़ ने कहा कि मोदी के आने से संभव हुआ है , प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के जबाव पर कि यह आपका गलत जबाव है क्योंकि यह आपके एक एक वोट से संभव से संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *