हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से पहचान बनाने वाले मंडी जिले से
19 जून 2007 को जब अमर ज्वाला समाचार पेपर का प्रकाशन शुरू हो रहा था तो हमारे पास सिर्फ साहस था। अमर ज्वाला समाचार पेपर के संस्थान के उसी साहस पर आप पाठकों ने अपना विश्वास जताया। आपके विश्वास की ताकत से अमर ज्वाला ने पत्रकारिता की दिशा बदली और ऊंचाइयों के नए आयाम को हासिल किए।
हिमाचल प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग ने अमर ज्वाला समाचार पेपर द्वारा उठाए हुए बड़े बड़े विभिन्न मुद्दों की सराहना कर संस्थान से जुड़े हुए सहयोगियों को हमेशा प्रेरित करता रहा। पाठकों के विश्वास और विज्ञापन दाताओं के सहयोग से अमर ज्वाला संस्थान 19 जून 2024 को अपना 18 वा स्थापना दिवस मना रहा है।
वर्तमान में प्रदेश का अग्रणी अमर ज्वाला समाचार पेपर के नाम से जाना जाता है।
अमर ज्वाला समाचार पेपर की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण ताकत उसका पाठक वर्ग है। हमनें अपने पाठकों के हित को सर्वोपरि रखते हुए 17वर्षों का यह सफर पूर्ण किया है। उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि पाठकों के विश्वास रूपी ताकत से अमर ज्वाला परिवार के साथ भविष्य में भी यूं ही बनाए रखेगी।
अमर ज्वाला परिवार उन सबका धन्यवाद करता है जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अच्छे और विषम समय में संस्थान का सहयोग किया और कर रहे हैं।
अमर ज्वाला समाचार पेपर निष्पक्षता और निर्भीकता से समाज के हर वर्ग की आवाज को उजागर कर अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है।
प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक समाचार पेपर ने अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहुंचाने का कार्य किया हुआ है।
प्रदेश की गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विचारों, घटनाओं आदि से संबंधित तथ्यपरख जानकारियां पाठकों की जिज्ञासा का समाधान करती है।
समाचार पत्र अध्यात्म, विकास, तकनीक, शोध, पर्यावरण आदि सामयिक विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां पाठकों को उपलब्ध कराता है।
अमर ज्वाला संस्थान पिछले 17 वर्षों के कठिन सफर को विभिन्न मुश्किलों का सामना कर निरंतर प्रदेश और राष्ट्र हित के लिए पत्रकारिता के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहा है।
अमर ज्वाला समाचार पेपर 19 जून 2024 को 17 वर्ष पूर्ण कर 18वें वर्ष की स्थापना के उपलक्ष्य पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपने कदम बढ़ा रहा है। अमर ज्वाला संस्थान को अपने पाठकों से उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि समाज के हर वर्ग की आवाज बनाने के लिए संस्थान के डिजिटल प्लेटफॉर्म में पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।