डीके कंस्ट्रूशन कंपनी को एसडीएम ने शॉकोज़ नोटिस जारी करने के दिए सदर ने आदेश

***डीके कंस्ट्रूशन कंपनी को शॉकोज़ जारी करने के दिए सदर ने आदेश
***शॉपिंग मॉल निर्माण कंपनी के मालिक को एसडीएम ने लगाई जबरदस्त लताड़
***बोले…. प्रशासन के सिर पर बैठ कर कर रहे मनमानी
अमर ज्वाला //मंडी
मंडी शहर के बीचों बीच जिस यू ब्लॉक स्कूल को तोड़ कर पूर्व की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शॉपिंग मॉल और पार्किंग का निर्माण जिस डीके कंट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है कम्पनी को सादर एसडीएम द्वारा शॉकोज़ नोटिस जारी करने की बात मौके का निरक्षण करते वक्त कही है।
एसडीएम सदर ने कम्पनी पर सख्ती से पेश आते हुए सार्वजनिक कहा कि आपको दो सप्ताह के भीतर अपना जबाव लिखित देना होगा।
एसडीएम ने डीके कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक को मौके पर कहा कि विभागों के अधिकारियों को जुर्माना डालने के आदेश तक दे डाले हैं।
शॉपिंग मॉल में लगी निर्माण कंपनी को प्रशासन द्वारा बार बार चेतवानी दी जाती रही कि सड़क की सुरक्षा दीवार को समय पर खड़ी कर सड़क को आम जनता की आवाजाही के लिए पूरी सड़क खोल दी जाए।
राजनीतिक प्रभाव रखने वाली कम्पनी द्वारा प्रशासन की चेवतानी को हर बार नजर अंदाज कर मनमाने ढंग से शॉपिंग मॉल और पार्किंग का निर्माण करती रही।
शॉपिंग मॉल निर्माण में लगी कंपनी द्वारा सड़क के नीचे मशीनरी से खुदाई करने के कारण अगस्त में सड़क टूट जाने से सड़क सिकुड़ जाने से प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा दीवार को समय पर लगाने को कहा हुआ था। लेकिन कम्पनी द्वारा अगस्त से आजतक प्रशासन की चेतावनी को नजर अंदाज कर अपने निर्माण कार्य में जुटी रही।
सड़क टूटने से निजी कम्पनियों तथा सरकारी दूरसंचार प्रणाली की केवल , और जल शक्ति विभाग की पेय योजनाओं की लाइनें तथा विद्युत लाइनें बाधित होती रही है।
सड़क टूटने से बाधित हुई होती रही है । लेकिन शोपिंग मॉल निर्माण कार्य में जुटी हुई डीके कंपनी राजनीतिक प्रभाव के चलते जिला प्रशासन की चेतावनियों हर बार नजर अंदाज करती रही है ।
भारी बरसात के दौरान अगस्त में आधी सड़क टूटने के बावजूद आज तक उस सड़क को नही बनाया गया लेकिन कम्पनी शॉपिंग मॉल बनाने में व्यस्त रही। पिछले कल से मौसम खराब चला हुआ है कम्पनी फिर से भरकम मशीनरी के साथ टूटी हुई पहले की सड़क के नीचे खुदाई में जुटी हुई थी तो एक बार सड़क टूट कर फिर से कम्पनी को आमजनता की आवाजाही तथा सड़क के साथ लगते हुए टारना के बहुमंजिला भवनों की कोई चिंता नहीं दिखाई दे रही है ।
गुरुवार की दोपहर को जब एक बार फिर से सड़क टूटने की सूचना प्रशासन को मिली तो सदर एसडीएम अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर डीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को खूब लताड़ लगाते हुए बोले कि कहा कि सर पर बैठकर ….. कर रहे हैं। “व्हाट इज दिस नॉनसेंस”
वीडियो सुन कर मामला दोनों पक्षों का मौके पर सुना जा सकता है ।
आपको बार बार निर्माण सदर एसडीएम ने निर्माण
कंपनी के मालिक दिनेश कुमार को तब लताड़ लगाई जब सड़क टूटने से सड़क की आवाजाही प्रभावित होने का डर सताने लगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *