अमर ज्वाला // मंडी
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के लिए बड़े हर्ष की बात है कि विद्यालय के 16 विद्यार्थियों को गायत्री परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के प्रभारी सुनील कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा पूरे भारत में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है । यह आयोजन हर वर्ष अक्टूबर या नवंबर महीने में किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 को डीएवी मंडी से बहुत से विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह आयोजन तहसील स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर रहा । इस कड़ी में तहसील स्तर और जिला स्तर पर हमारे विद्यालय से 16 विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह परिणाम 20 जून 2024 को गायत्री परिवार द्वारा घोषित किया गया। जिसमें जिला स्तर पर सौम्या कक्षा पांचवीं, जो वर्तमान में कक्षा छठी की छात्रा है, प्रथम स्थान पर रही। इसी कक्षा से आराध्या द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा छठी से जिला स्तर पर वैभवी प्रथम और रविंद्र द्वितीय स्थान पर रहा। ये दोनों वर्तमान में सातवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। जिला स्तर कर कक्षा सातवीं से ऋषभ ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहा, जो वर्तमान में कक्षा आठवीं का विद्यार्थी है। इसी प्रकार तहसील स्तर पर मोहित कक्षा सातवीं , अवनी कक्षा पांचवीं से, करण ने कक्षा छठी से प्रथम स्थान प्राप्त किया । दूसरी कड़ी में तहसील सदर से कक्षा पांचवीं से दीक्षा ठाकुर, कक्षा छठी से आर्यव शर्मा, कक्षा आठवीं से सानवी कपूर, कक्षा सातवीं से युग ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त तहसील स्तर पर कक्षा पांचवीं से वैभव नेगी, कक्षा आठवीं से साक्षी, कक्षा नौवीं से रिजुल ठाकुर, कक्षा सातवीं से आद्विक बन्याल तृतीय स्थान पर रहे। वर्तमान में ये सभी विद्यार्थी अपनी अगली कक्षा पढ़ रहे हैं। इन सभी विद्यार्थियों को गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र सहित पारितोषिक रूप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आधार पर पूर्व निर्धारित रुपए भी प्रदान किए गए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को देखते हुए विद्यालय के आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के प्रभारी सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष मैडम वंदना कपूर और प्रधान/प्रधानाचार्य आदरणीय के एस गुलेरिया ने विद्यार्थियों को ढेरों बधाइयां व आशीर्वाद दिया । 16 विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को देखकर विद्यालय में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया ने अपने संबोधन में इन सभी विजेता विद्यार्थियों को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में इसी प्रकार सभी विद्यार्थी हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करें और विद्यालय तथा माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया।