LalKrishan Advani की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में करवाया भर्ती

अमर ज्वाला // डैस्क

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बुधवार एक बार फिर से बिगड़ गई है यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामलूम हुआ है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिन्होंने भाजपा की नीव रखने का कार्य अपने नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के साथ  भाजपा को धरातल से देश भर में मजबूती देने का कार्य किया है। लालकृष्ण आडवाणी को तत्काल दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया यह भी जा रहा है कि लालकृष्ण आडवाणी को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले 27 जून को भी आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कुछ सप्ताह पहले भी तबीयत बिगड़ी हुई थी।

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (96) को 26 जून की देर रात दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उनके परिवार की ओर से कहा गया था कि उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन्हें अगले ही दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *