अमर ज्वाला //मंडी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से व्यास नदी से दूर जाने को लेकर चेतावनी जारी की है। इस बारे एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि बीबीएमबी द्वारा थोड़ी ही देर में पंडोह डैम से अतिरिक्त 40 से 50 हजार क्यूसिक पानी छोडा जाएगा। इससे पानी का स्तर बहुत अधिक बढ़ सकता है। उन्होंने पानी के कम होने तक व्यास नदी से दूर रहने का लोगों से आग्रह किया है।