अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि मेले मंडी शहर की इंदिरा मार्केट की छत पर सरस मेले भी हर वर्ष की तरह सजा हुआ है। सरस मेले में विभिन्न महिला समूहों द्वारा तैयार की हुई चटनी, चंबा चूक ,अचार, सिड्डू , सिरे का हलवा और खादी के वस्त्र महिला सहयता समूहों द्वारा तैयार किया हुआ उत्पाद ।
मंडी के सरस में महिला सहयता समूहों द्वारा तैयार किया हुआ उत्पादों की खरीददारी करते लोग
