मंडी बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान, महासचिव पद पर तिकोनी टक्कर
मंडी। जिला बार एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए आज होने वाले चुनावों में प्रधान और महासचिव के पद पर तिकोनी टक्कर होगी। जबकि उपप्रधान और महासचिव के पदों पर आमने-सामने की टक्कर है। हालांकि कोषाध्यक्ष और लाइब्रेरियन के पद पर सर्वसम्मति से चुनाव कर लिया गया है। बार एसोसिएशन के चुनाव संयोजक हेमन्त कपूर, लोकेश कपूर और खूब राम शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में प्रधान पद पर भंवर कुमार भारद्वाज, दिनेश कुमार शर्मा और दिनेश सकलानी चुनाव मैदान में हैं। उपप्रधान पद पर देशमित्र ठाकुर और योगिता चौहान में मुकाबला होगा। महासचिव पद के लिए अंकुर दीप, मनवीर सिंह पठानिया और मुकुल शर्मा में टक्कर होगी। जबकि सहसचिव के पद पर गौरव राणा और योग राज के बीच मुकाबला है। कोषाध्यक्ष और पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर अजय शर्मा और चंद्ररेखा के खिलाफ कोई प्रत्याशी न होने के कारण उन्हे सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। इधर, शुक्रवार को पोस्टल वोट के माध्यम से कई मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव संयोजकों ने एक सर्कुलर जारी करके कहा है कि एक आपात बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो अधिवक्ता सरकारी या गैर सरकारी नौकरी और प्राइवेट कंपनियों, बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों या अन्य इकाइयों में कार्यरत हैं वह शनिवार को होने वाले मतदान में भाग नहीं ले सकते।