हिमाचल ग्रामीण बैंक की महिला कर्मियों ने मनाया हरियाली तीज त्यौहार

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की महिला कर्मियों द्वारा हरयाली तीज त्यौहार को बहुत धूमधाम से शहर के होटल अप टाउन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती गायत्री पटनायक, श्रीमती प्रियंका शेखावत, श्रीमती पुनीता एवं श्रीमती भारती जोशी रहे । कार्यक्रम में महिलाओं के सामाजिक जीवन के ऊपर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे पर्यावरण, बैंकिंग व्यवस्था एवं महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता पर परिचर्चा की गई । कार्यक्रम में महिलाओं के समावेशी उतथान के लिए स्थानीय उत्पादों के माध्यम से उनकी आय में वृद्धि के उपाय पर चर्चा हुई जिससे स्थानीय महिलाओं की आय में वृद्धि हो, वे स्वावलम्बी बनें एवं राज्य के विकास में योगदान दें । कार्यक्रम में नृत्य गान के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।  वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के विभिन्न कारणों एवं उनसे हुए नुकसान की भी परिचर्चा हुई एवं सभी ने प्रभु से विनती की कि इस प्राकृतिक आपदा से राज्य को शीघ्र मुक्ति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *