आईआईटी मंडी को 5जी यूज़ केस लैब’ तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई

आईआईटी मंडी को 5जी यूज़ केस लैब’ तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई
दूरसंचार विभाग की पहल से तैयार यह लैब विभिन्न सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में 5जी के उपयोगों का विकास करेगा और अभिनव प्रयोगों को बढ़ावा देगा
मंडी, 27 अक्टूबर 2023 – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आईआईटी मंडी) को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 5जी यूज़ – केस लैब तैयार करने के लिए चुना है।
आईआईटी मंडी का स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
(एससीईई) यह लैब तैयार करेगा और इस तरह विभिन्न सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में 5जी के विकास एवं अभिनव प्रयोगों की सुविधा प्रदान करेगा।
डीओटी ने आधिकारिक रूप से 27 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के प्रगति मैदान में आईएमसी 2023 के आयोजन में स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (एससीईई), आईआईटी मंडी को 5जी यूज़ केस लैब तैयार करने की अहम् जिम्मेदारी दी।
5जी यूज़ केस लैब का उद्देश्य छात्रों और शिक्षा जगत के लोगों को 5जी प्रौद्योगिकियों में अधिक सक्षम और सक्रिय भागीदार बनाना है और इस तरह 5जी का परिवेश तैयार कर यजी
और पीजी के छात्र को उनके प्रोजेक्ट में अधिक सक्षम बनाना है।

इसके अलावा, यह केंद्र शिक्षा – उद्योग जगत के भागीदारों को 5जी के विभिन्न उपयोगों पर विचार करने और उनका विकास करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। साथ ही, संस्थान के निकटवर्ती स्टार्टअप और एमएसएमई को 5जी परीक्षण की सुविधा भी देगा। इसके परिणामस्वरूप भारतीय शिक्षा जगत और स्टार्टअप इकोसिस्टम 6जी के लिए तैयार होंगे।
आईआईटी मंडी 5जी यूज़ – केस लैब ई- हेल्थकेयर, स्मार्ट सिटी और नेक्स्ट- जेन कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में 5जी प्रौद्योगिकियों के उपयोगों की
संभावनाओं की तलाश करेगा।
आईआईटी मंडी के नॉर्थ कैंपस ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। लगभग 600
छात्रों और शिक्षकों के साथ-साथ आसपास के स्कूलों और औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों और स्टार्ट-
अप सेक्टर के मुख्य भागीदारों की
उपस्थिति देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *