इंसानी जिंदगी और आशियाने के बिखरने का दर्द ये दृश्य काफी

आशियाना जब टूटता है तो फिर बन जाता है, जब उसी आशियाने में हंसता खेलता हुआ परिवार अपना जीवन यापन करते वक्त अचानक ही कुदरत के प्रकोप का शिकार हो जाए तो अपनों में मातम का माहौल में गमगीन दौर में सपनों के आशियानों के बिखरे हुए तिनके संजोने की हिम्मत भी मर जाती है।

चौहार घाटी के बरोट क्षेत्र में तेरंग के राजवन गांव 31 अगस्त की आधी रात को कुदरत के प्रकोप का शिकार हुए उन आशियानों का दर्दनाक दृश्य।

लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज बरोट में तेरंग के राजवन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

देव ढांक के पास तर्सवां पंचायत के लोग द्रंग ब्लॉक की बीडीसी अध्यक्षा और पंचायत प्रधान जय सिंह तथा सोहन सिंह पंचायत के वार्ड सदस्य द्वारा लोकनिर्माण मंत्री तथा उनके साथ पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह को बाढ़ से हुए पंचायत के नुकसान की वीडियो और फोटो लैपटॉप में पूरा दृश्य पेश किया।

तर्सवान पंचायत में 31 अगस्त की रात को हुई भारी बारिश से आई बाढ़ ने पंचायत की सड़क तथा कई घरों को पूर्णतः क्षतिग्रस्त किया हुआ है।

पधर एसडीएम ने बरोट में बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा किया तो उन्होंने भी जानकारी दी है कि तेरंग में 10 इंसानी जिंदगियों की मौत हुई है चार घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हुए हैं लेकिन तर्सवान में भी किलोमीटर से अधिक सड़क बाढ़ में बह चुकी है और कई घर हवा में लटके हुए हैं

लोकनिर्माण मंत्री ने तर्सवान पंचायत के प्रधानo जय सिंह तथा बीडीसी अध्यक्षा को बोला कि पंचायत सड़क को लेकर पंचायत के लोगों में आपसी विवाद को जल्द सुलझाया जाए ताकि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ताकि पंचायत वासियों को फिर से सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके।

oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *