सुभाष ठाकुर******
वर्ष 2023 में हुई हुई हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के दौरान प्रदेश भर में लगभग 12 हजार करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है।
भारी बरसात के चलते 500 लोगों की प्रदेश जाने गई हजारों कृषि योग्य जमीन का बहुत अधिक नुकसान हुआ ।
प्रभावित परिवारों के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों की सरकारों तथा समाज सेवकों द्वारा खुल कर मदद की हुई है। वहीं कुछ लोगों द्वारा ऐसी परिस्थिति में सहायता कर अपनी सियासी जमीन की पैमाईश कर डाली।
मंडी शहर के समाज सेवक पन्ना लाल ट्रस्ट मैमोरियल के चेयरमेन राजेश कपूर ने पिछले वर्ष हुई बरसात में कुल्लू मनाली से लेकर सिराज ,सदर विधानसभा क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में तिरपाल वांट कर लोगों की सहायता की हुई है । उस दौरान जब कपूर खुद मीडिया में कहते रहे कि क्या आप समाज सेवा के साथ साथ राजनीतिक दस्तक दे रहे है। यहां तक कहा गया कि मंडी संसदीय क्षेत्र की तैयारी कर सकते हैं लेकिन कपूर ने बार बार कहा है कि वह किसी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे किसी पार्टी की सदस्यता नहीं लेंगे।
राजेश कपूर ने आज मंडी के राजमहल पन्ना लाल ट्रस्ट मैमोरियल के बैनर तले प्रेस वार्ता की
उन्होंने कहा कि वह मंडी सदर की जनता के कार्यों के लिए लड़ते रहेंगे ।
पत्रकार वार्ता में जब राजेश कपूर को पूछा गया कि पिछले बरसात में आप जिस तेज गति से मंडी कुल्लू की कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर तिरपाल वांट कर लोगों की सहायता कर चुके हैं लेकिन इस बरसात में मंडी जिले की चौहार घाटी में दस लोगों की जाने जा चुकी है आपका पन्ना लाल ट्रस्ट मैमोरियल वहां के प्रभावित परिवारों को संवेदना तक नहीं दे पाए । जब कि मंडी शहर के अन्य समाज सेवक द्वारा लाखों के चैक प्रशासन के माध्यम से भेज कर प्रभावित परिवारों की सहायता कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह अब खुद को सीमित कर चुके हैं।
राजेश कपूर ने लोकसभा चुनावों से एक दिन पहले बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की हुई है लेकिन यह नहीं बताया कि उन्होंने ईडी के डर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की हुई है या उनका पहले से ही बीजेपी की सियासी जमीन के लिए ट्रस्ट की आड़ लेना पड़ा।
राजेश कपूर ने बीते वर्ष बरसात में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए कुल्लू – मनाली के साथ मंडी जिले में हुए भारी नुकसान से प्रभावित लोगों को तिरपाल अन्य सामग्रियों का सहयोग कर खुद को एक समाज सेवी बता कर बार बार कहते रहे कि मेरा राजनीति से दूर दूर तक कोई नाता नहीं कोई मतलब नहीं लेकिन धीरे धीरे राजेश कपूर ने मंडी सदर की जनता का दिल टटोलने का काम करते रहे, और भारी बरसात से हुए नुकसान के प्रभावितों का सहयोग कर अपनी सियासी जमीन भी नापने का काम करते रहे।
लोकसभा चुनावों के दौरान राजेश कपूर ने चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी का दामन थाम लिया
राजेश कपूर ने बीजेपी का दामन थामने से पहले उन लोगों की भी राय नहीं ली जिन्हें वह पन्ना लाल ट्रस्ट मैमोरियल के सामाजिक कार्यों के लिए जोड़ चुका है। कपूर ने आज मंडी राजमहल की प्रेस वार्ता में अपने साथ जोड़े हुए लोगों की राय लेने का भी कोई जिक्र नहीं किया ।
राजेश कपूर ने मंडी विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों की महिलाओं तथा अन्य लोगों को एक सेवक बताया और जिसे आज मीडिया के सवालों में खुद को मंडी सदर तक सीमित करने की बात तक कही जब अमर ज्वाला ने सवाल पूछा आपने चौहार घाटी के प्रभावित परिवारों की मदद क्यों नहीं की।
उन्होंने कहा कि मैने खुद को मंडी सदर तक सीमित कर दिया है।
वर्ष 2023 में हुई भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में 12 हजार करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया हुआ है। पूर्व में बाढ़ प्रभावित लोगों को तिरपाल वांट कर अन्य सहयोग करते हुए राजेश कपूर ने कई बार मीडिया को अपने बयान भी दिए हुए हैं कि वह किसी राजनीति से तालुक नहीं रखते हैं ।लेकिन लोकसभा चुनावों से एक दिन पहले उन्होंने चुपके से बीजेपी ज्वाइन कर सदस्यता भी ली हुई है।
राजेश कपूर का कहना है कि उन्होंने बड़े संघर्ष कर हिमाचल से बाहर अपना व्यवसाय कर करोड़ों की कमाई की हुई है जिसके चलते वह लोगों की सहायता करने में सक्षम हुए हैं।
यह बयान राजेश कपूर ने बार बार मीडिया में प्रेस वार्ता करते हुए भी बयान जारी किया हुआ है। जब राजेश कपूर खुद मीडिया में बयान जारी कर कहते थे कि वह किसी भी राजनीति में नहीं जाएंगे वह चुनाव नहीं लड़ेंगे तो क्या राजेश को भी किसी ईडी या अन्य किसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के डर से बीजेपी की सदस्यता लेनी पड़ी ?
या फिर राजेश कपूर ने ट्रस्ट की आड़ में मंडी नगर निगम और सदर विधानसभा क्षेत्र की सियासी जमीन के लिए यह सारे बयान आम जनता को बरगलाने के लिए दिए होंगे।