जाइका द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा कृषि विभाग द्वारा

हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकजाइका द्वारा किसानों को जागरूक किया गयारण प्रोत्साहन परियोजना जाइका द्वारा किसानों को जागरूक किया गया। जाइका के प्रचार प्रसार और किसानो को इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक करने के उदेश्य से 12 सितम्बर को खंड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी के अंतर्गत बनाई जा रही बहाव सिंचाई योजना पाजा नाला से उप्पर सक्रोहा व बहाव सिंचाई योजना ठन्डी बौडी से बढ्द्याल में जय बाबा कमलैड्या अराधना संस्था सरकाघाट द्वारा मंडी में बहाव सिंचाई योजनाओं पर संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जायका परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के वारे में लोकल भाषा में लाभार्थी व अन्य किसानों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानो को सन्देश दिया कि फसलों में विविधिकरण लायें और साथ ही नगदी फसलों को भी उगायें | इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानो को कुहल निर्माण, उसका रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई उसके साथ साथ खेती में इस्तेमाल होने बाले उपकरण पावर विडर, पावर टिलर, ट्रकटर, ब्रश कटर, टूल किट, बाडबंदी जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए मनोरंजन के माध्यम से जानकारी दी। किसानो को SHEP Approach व जायका वेजिटेबल गार्डन के बारे व बाजार की मांग के अनुसार फसल उत्पादन का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ आजीविका चलाने हेतु गतिबिधियाँ जैसे दूध उत्पादन, मछली उत्पादन, मधुमखी उत्पादन, भेड़ उत्पादन इत्यादि पर अनुदान के तौर पर अपनाने के लिए जागरूक किया । खंड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी की तरफ से डा० पवन कुमार (खण्ड परियोजना प्रबंधक) श्री हंस राज (कृषि विकास अधिकारी), श्री अमित शर्मा (कृषि एक्सपर्ट) व दोनों उप-परियोजनाओं के कृषक विकास संघ के प्रधान, सचिव व अन्य किसानों ने भाग लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *