11 केवी द्रग- धनोग उच्च ताप विद्युत लाइन की पुरानी तारो को नयी तारो से बदलने का कार्य किया जा रहा है। जो की मेगल से शुरू हो चुका है। इसके अन्तर्गत आने वाले कुछ क्षेत्र बिजनी, मैगल, टाडू, मेहड़, पाखारी, 9 मील, द्रग, मसेरन, च्नलड़ी, भालाना, तांदी आस पास क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति कुछ दिनो तक थोड़े थोड़े समय के लिए बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत उप-मण्डल मंडी नंबर-III के सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
विद्युत तारों के बदलाव के चलते कुछ दिन तक थोड़े थोड़े समय के लिए विद्युत बंद रखी जायेगी
