अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 2 एचपी बटालियन एनसीसी मंडी के 522 कैडेट्स ने नवोदय विद्यालय पंडोह में सामूहिक योगाभ्यास कर योग का संदेश दिया। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी, स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
इस विशेष अवसर पर कैडेट्स ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और विभिन्न योगासन किए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना रहा।
एनसीसी अधिकारियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शांत करता है। आज की युवा पीढ़ी के लिए यह अनुशासन और मानसिक संतुलन का सशक्त माध्यम है।”
विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी कैडेट्स और प्रशिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही। आयोजन के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से योग करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
बॉक्स
Commanded कर्नल VSM SUNIL BHATT जी ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका n c c का कैम्प नवोदय विद्यालय पंडोह मैं लगा है आज योग दिवस पर सारे kedts के साथ योग अभ्यास किया