*लड़ाई सिर्फ लोकसभा व पीएम कुर्सी की नहीं, बल्कि मंडी की असली अवाज की*
अमर ज्वाला //मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के इस महापर्व में आज मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ ही पूरे प्रदेश में मतदाता अपना जनादेश देंगे। उन्होंने कहा कि इस महापर्व के अवसर पर एक बार फिर से प्रदेश के मतदाताओं को वह नमन करते हैं और आग्रह है कि सब मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एक तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने आपदा-संकट के समय में भी लोगों का साथ नहीं दिया और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जो संकट में हर समय लोगों के बीच खड़े रहे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक तरफ चुनाव में हिमाचल का बेटा और आप सबका सेवक खड़ा है तो दूसरी तरफ वो प्रत्याशी है, जिसे फिल्मी दुनियां की चकाचौंध और आरामपरस्त जिंदगी प्यारी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे लिए राजनीति
पूर्णकालिन सेवा है। जबकि दूसरी तरफ राजनीति पार्ट टाइम जॉब और वीवीआईपी सुरक्षा पाने का जरिया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ लोकसभा और देश में किसकी सरकार बने, सिर्फ इसके लिए ही नहीं है, बल्कि मंडी संसदीय क्षेत्र की असली आवाज लोकसभा में कौन बन सकता है, इसके लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मायानगरी से आई हैं और चुनाव के बाद फिर से मायानगरी ही उनका पहला घर होगा। अब यह तय यहां की जनता को करना है कि उन्होंने लोकसभा में उनकी आवाज को बुलंद तरीके से उठाने वाले पूर्णकालिक सेवक चाहिए या फिर पार्ट टाइम भाजपा प्रत्याशी की जरूरत है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हार- जीत अपनी जगह है, लेकिन उनके परिवार ने कभी मंडी संसदीयक्षेत्र व हिमाचल प्रदेश का साथ नहीं छोड़ा है। चाहे चुनाव जीते या हारे, लेकिन हम सब जनता के साथ और जनता के बीच रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके परिवार की देवी देवताओं में अटूट श्रद्धा और विश्वास है। जबकि दूसरी तरफ से वो प्रत्याशी है, जिसके सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म की धज्ज्यिां उड़ाने और गौ माता को लेकर
कई वीडियो वायरल हैं। उन्होंने कहा कि आज देव समाज इसी लिए चिंतित है कि अगर राजनीति में ऐसे लोग आएंगे तो आगे चल कर हिंदू धर्म और देवी देवताओं की प्राचीन परंपराओं का क्या होगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक तरफ देश के बेरोजगार युवाओं को अग्निवीर बनाने वाली पार्टी है, तो दूसरी तरफ स्थाई सेना भर्ती का फायदा करने वाली कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों
को ओपीएस देने वाली कांग्रेस सरकार है। जबकि दूसरी तरफ से कर्मचारियों को बुढ़ापे में बेसहारा छोडऩे वाली एनपीएस विचारधारा वाली भाजपा पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर महिला को 1500 रुपये की सम्मान निधि दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ भाजपा प्रत्यााशी एक महिला होकर भी उस दल से चुनाव लड़ रही हैं, जो इस राशि को महिलाओं को देने के विरोध हैं। उन्होंने कहा कि मंडी
संसदीय क्षेत्र का चुनाव उन्होंने एक विजन और सुनहरे कल की उम्मीद के साथ लड़ा है। अब आज यह तय जनता को करना है कि उन्हें अपने पूर्ण कालिक सेवक, बेटे और हर संकट में साथ खड़े रहने वाले साथी के रूप में विक्रमादित्य सिंह चाहिए या फिर राजनीति को पार्ट टाइम समझ कर आई भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देना है।
आज जनता तय करे पूर्ण कालिक सेवक चाहिए या फिर राजनीति में पार्ट टाइम अभिनेत्री: विक्रमादित्य
