शांति मदन मेमोरियल हास्पिटल द्वारा वृद्धाश्रम गुटकर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सेवा ही हमारा लक्ष्य- रवि मलिक

अमर ज्वाला //मंडी

आरोग्य जन कल्याण समिति गुटकर , मंडी। स्थानीय क्षेत्र स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र वृद्धाश्रम के प्रांगण में शनिवार को चक्कर मंडी के मल्टी स्पेशलिटी शांति मदन मेमोरियल हास्पिटल के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धाश्रम के मरीजों को स्वस्थ रहने हेतु विभिन्न टिप्स दिए गए वहीं उपस्थित चिकित्सक मंडल द्वारा घुटनों की जकड़न , शुगर, बीपी आदि के बाबत विशेष सलाह दी गयी। शिविर में जहां हर मरीज की बीपी व शुगर जांच की गयी वहीं वृद्धाश्रम के अलावा बाहर से पहुंचे मरीजों की भी स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह देते हुए औषधि वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित जनरल फिजिशियन मेडिसीन डा. मनीष ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर सेवा भावना के तहत लगाई गयी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने वृद्धों हेतु स्वस्थ रहने की विभिन्न जानकारी साझा करते हुए हमेशा खुश रहने की कोशिश पर जोर दिया। प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डा.विक्रांत ने बुढ़ापे में हो रही परेशानी और उसके कारण निवारण पर चर्चा करते हुए विभिन्न जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि समय से हम किसी रोग के विषय में जानकारी प्राप्त कर लें और इलाज करा लें तो हम एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। हास्पिटल निदेशक श्री रवि मलिक व राहुल मलिक ने बताया कि हमारा लक्ष्य सर्वप्रथम सेवा भावना है जिसके तहत हम ऐसे शिविर का आयोजन करते हैं। हम आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को लाभान्वित करते रहेंगे। मौके पर सैकड़ों मरीजों ने अपनी जांच करा कर नि:शुल्क सलाह व दवा प्राप्त की। उक्त अवसर पर हास्पिटल के समस्त स्टाफ ने अपनी सहभागिता प्रदान की। और संस्था की चेयरमैन प्रिंसी राजपूत ने हॉस्पिटल की पूरी टीम का धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *