सीपीयू मंडी के कंप्यूटर विभाग के ए आई रोबोटिक क्लब द्वारा बेवसाइट और प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कंप्यूटर विभाग के ए आई रोबोटिक क्लब द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवीनतम वेबसाइट और प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर रोबोटिक्स क्लब के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी से भेंट की तथा कुलपति ने रोबोटिक्स रोबोटिक क्लब के प्रत्येक सदस्य को अपनी शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि इस क्लब की लगन, रचनात्मकता और उत्कृष्टता की निरंतर खोज ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह अपनी तरह का पहला स्टार्टअप कार्यक्रम है जिसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं । प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि इस क्लब के छात्रों के मार्गदर्शन के लिए आईआईटी मंडी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के इनक्यूबेशन सेंटर से भी संपर्क किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तकनीकी और शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,रोबोटिक और आधुनिक तकनीक में प्रकाशित करना है । इस कार्यक्रम में infind way, room finder, book hub, on time routes, MCA mate जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी किया गया । इस अवसर पर एक विशेष ई मैगजीन भी प्रकाशित गई गई जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र अपने प्रोजेक्ट्स को प्रकाशित कर सकेंगे । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति आचार्य अनुपमा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रही तथा उन्होंने क्लब के प्रयासों की सराहना की । आचार्य राजेश कुमार शर्मा अधिष्ठाता फिजिकल साइंसेज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा सभी उपस्थित अतिथिगण छात्रों एवं फैकल्टी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर एमसीए विभाग के अध्यापक गण और एमसीए विभाग के सभी छात्र विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *