वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की कबड्डी टीम ने तृतीय पुरस्कार किया प्राप्त

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की कबड्डी (पुरुष ) खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय विजेता ट्रॉफी को अर्जित किया है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कबड्डी (पुरुष ) खेल में तृतीय विजेता ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है।

खेल प्रेसिडेंट डॉ .होशियार सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक पंडित सुशील रत्तन राजकीय महाविद्यालय ज्वाला जी , कांगड़ा में किया गया। पूरी कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता में कुल 77 महाविद्यालय की टीमों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता टीम राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर रही द्वितीय स्थान परराजकीय महाविद्यालय भोरंज टीम रही।

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की कबड्डी (पुरुष)टीम राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ की टीम को हारा कर तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता की समाप्ति पर मुख्यातिथि के तौर पर जिला कांगड़ा जिलाधीश श्री हेमराज भैरवा मौजूद रहे। उन्होंने विजेता प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही सभी टीमों को उनकी विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की कबड्डी (पुरुष) टीम में शामिल चंचल शर्मा ,गगन ,अजय ,निखिल ,अभिषेक ,दिवआ न्शु ,उमेश ,कुणाल ,नितिन गौरव ,मान सिंह कर्ण टीम सदस्य रहे।

महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील सेन और प्राचार्य सुश्री सूरीना शर्मा ने पूरी कबड्डी (पुरुष) टीम और टीम प्रेसीडेंट डॉ.होशियार सिंह को तृतीय स्थान हासिल करने पर शुभकामनाएं दी।

डॉ .होशियार सिंह , सहायक प्रोफेसर

कबड्डी (पुरुष) टीम प्रेसीडेंट

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *