लाहौल में 10 हजार फूट की ऊंचाई पर फुटबॉल मैच के आयोजन का आगाज शुरू

अमर ज्वाला //केलांग

लाहौल स्पोर्टस कार्निवल में लेडी ऑफ केलांग फुटबॉल कप के साथ हुआ आगाज जिसमें लाहौल फुटबॉल क्लब और स्पीति फुटबॉल क्लब के बीच हुआ ।

लाहौल स्पोर्टस कार्निवल के ओपनिंग मे तेजिंन नॉरगे राष्ट्रीय एडवेंचर्रे पुरूस्कार विजेता प्रेम सिंह रिटायर्ड आई जी आई टी वी पी मुख्य अतिथि रहे ।

प्रेम सिंह ने कहा कि लाहौल स्पीति के बिलिंग 10000 फीट में ऐसा आयोजन करना अपने आप में ही एक नया इतिहास है ।

जिले में युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध, प्रधान केलांग सोनम जांगपो और उनकी टीम को बधाई दी ।

बिलिंग गाँव के ग्रामीणों ने खेतों की खेल मैदान बना कर सभी के लिए एक मिसाल पेश की ।

स्पोर्ट्स कार्निवाल में आर्चरी, वालीबॉल, कबड्डी, साइक्लिंग जैसे खेल भी आयोजित की गयी है ।

आयोजक कुंगा बोध और सोनम जांगपो ने बताया कि युवाओ को नशे से दूर रखना और फिट रखना समय की मांग है ।

नवंबर माह में खेलों को आयोजित करना चुनौती है लेकिन सभी के सहयोग से जिले मे एक नया इतिहास लिखा जा रहा है ।

भविष्य मे भी एसे आयोजन किए जाएंगे ताकि युवाओ मे खेलों को लेकर जागरुकता बड़ाई जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *