गोबिंदसागर झील में जलस्तर खतरनाक स्तर की ओर लगातार बारिश से बढ़ा दबाव, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की

विवेक अग्रवाल // शिमला

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी वर्षा का सीधा असर अब गोबिंदसागर झील और भाखड़ा बांध पर पड़ रहा है। झील का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिस पर प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार बुधवार को झील में पानी की आमद 75,361 क्यूसिक दर्ज की गई, जिससे भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़कर 1673.79 फुट पहुंच गया। बिजली उत्पादन के लिए टर्बाइनों से 28,864 क्यूसिक पानी छोड़ा गया, जबकि नंगल बांध से नहरों में पानी की मात्रा नियंत्रित की गई। पिछले वर्ष इसी दिन बांध का जलस्तर 1627.45 फुट था।

जानकारों का कहना है कि यदि पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो बांध का स्तर खतरे के निशान (1680 फुट) के करीब पहुंच सकता है। हालांकि तकनीकी रूप से इसे 1685 फुट तक सुरक्षित माना जाता है।

प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि झील के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और कई जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, बावजूद इसके लोग जोखिम उठा रहे हैं। जल्द ही झील किनारे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

बारिश के चलते कई सड़कों पर फिसलन और खराब हालात बने हुए हैं। पानी का दबाव अधिक होने पर भाखड़ा बांध के सभी गेट खोल दिए गए ताकि अतिरिक्त पानी सुरक्षित रूप से निकाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *