रिश्वत लेते रंगे हाथों पधर के एसएचओ को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

मंडी जिला के पधर थाना के एसएचओ को विजिलेंस ने 15000 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है।

पधर का यह पहला मामला सामने आया हुआ है जबकि पधर के पुलिस टीम पर यह भी गंभीर आरोप लग रहे हैं कि चौहार घाटी की कई पंचायतों से हर घर प्रति पैसों की उगाही भी भांग न काटने के मामले पर लाखों रुपए की  कर चुके हैं।

उगाही करने की पुख्ता सूचना सामने आई है कि कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया उन पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की सूचना बताई जा रही है।

भांग के नशे का कारोबार घाटी में करोड़ों रुपए का व्यवसाय होता है।

यही कारण है कि पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों को रिश्वत की लत लग चुकी है जिसका परिणाम पधर एसएचओ को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ भी लिया है।

विजिलेंस ने यहां एक एस एच ओ रैंक के अधिकारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज के छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मंडी, मंडी जिले के पधर थाना के एसएचओ अशोक कुमार को रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है. एसएचओ अशोक कुमार ने महज एक केस को सेटल करने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी. व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी और विजिलेंस ने रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथ धरने के लिए जाल बिछाया। विजिलेंस द्वारा बनाए गए प्लान के तहत उक्त व्यक्ति एसएचओ के पास रिश्वत की राशि लेकर गया और विजिलेंस टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है  सोमवार देर शाम यह गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *