दिल्ली की गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका शनोर से देवता बरनाग शनिवार को मंडी में अपने सैकड़ों लोगों के साथ पहुंचेंगे।
देवता बरनाग के मुख्यभंडारी ज्योति ठाकुर ने बताया कि माता जगजन्नी का निमंत्रण देवता बरनाग को कुछ समय पहल आया हुआ है ।उन्होंने कहा कि पुरानी मंडी में माता जगजन्नी के मंदिर में हो रहे आयोजन में शामिल होने के लिए देवता को निमंत्रण आया हुआ है।
देव बरनाग के मुख्य भंडारी ज्योति ठाकुर ने कहा कि देव बरनाग दो दिवसीय दौरे पर शनिवार 16 नम्बर 2024 को दोपहर मंडी में अपने सैकड़ों देवलुओं साथ पहुंच रहे हैं।
ज्योति ठाकुर ने कहा कि मंडी के सौलीखड़ के पास दोपहर की जलपान की व्यवस्था हुई है उसके बाद देवता बरनाग राज माधोराय के पास पहुंचेंगे और भूतनाथ मंदिर हो कर पुरानी मंडी माता जगजन्नी मंदिर में होने वाले आयोजन में शामिल होंगे और रविवार को अपने मंदिर के लिए वापसी करेंगे।
बॉक्स
देव बरनाग देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निमंत्रण पर गणतंत्र दिवस की परेड में अपने रथ के साथ शामिल हो चुके हैं।
दिल्ली से अपने देवलुओं के साथ पैदल ही वापस लौटे थे। यह वर्ष 1954 की बात है, उन दिनों आवागमन के लिए आज की तरह वाहनों की सुविधा भी नहीं होती थी। दूसरा देवता देवता का रथ गाड़ी के माध्यम से यात्रा नहीं करता था।