नगर निगम मंडी के वार्ड दोधी और गुटकर के निवासियों द्वारा बी आर कोंडल.की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन गुटकर में किया गया । बैठक में स्थानीय पार्षद,नगर निगम के कर्मचारी के अलावा लगभग 50 स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया ।
नगर निगम के कर्मचारी ने प्रस्तावित टैक्स योजना की विस्तृत जानकारी बैठक में दी । जिस पर लोगों ने कड़ा एतराज पेश किया । लोगों का कहना था कि नगर निगम द्वारा प्रस्तावित टैक्स अधिक हैं तथा इस में गरीब लोगों के लिए कोई राहत नहीं दे रखी है। पिछले चार सालों में निगम ने उन के क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करवाये । अधिकतर लोग मांग करते दिखे कि उन के क्षेत्र को नगर निगम से बाहर किया जाए । लोगों का कहना था कि पिछली सरकार ने जनसंख्या की शर्त पूरी हो जाने के उपरांत इस क्षेत्र को निगम से बाहर करने का वादा किया था । लेकिन वह सरकार बदल गई और लोग धोखे से इस जाल में फंस गए ।
सभी लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि दो तीन दिनों में लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल कॉन्डल की अध्यक्षता में निगम के आयुक्त से मिलेगा और अपना विरोध दर्ज कराएगा । यदि इस से बात न बनी तो इस क्षेत्र को नगर निगम के दायरे से बाहर करने के लिए उच्च न्यायालय में रिट फाइल करेंगेl क्योंकि केवल जनसंख्या की शर्त पूर्ति के लिए किसी भी क्षेत्र को नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया जा सकता ।
पूरे क्षेत्र में दो दिनों के अंदर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा ।