लेबर मस्टररोल नहीं मिलने से दस माह से बेरोजगारी का आलम झेल रहे लोक निर्माण विभाग काजा उपमंडल के छह महीने व बारह महीने वाले सेंकड़ों दैनिक वेतन भोगी कामगार को अपने परिवारों का पेट भरना मुश्किल होता जा रहा है।
,,,,, कामगारों ने प्रत्येक वर्ष में 180 से अधिक दिन की अवधि पूरा कर चुके थे।
,,,,, विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बर्फबारी के दिनों यहीं देनिक वेतन भोगी ईमानदारी से ड्यूटी पर तैनात रहते थे।
,,,,प्रदेश कांग्रेस सरकार व काजा विभाग से गुहार है कि मजदूरों का हक वापिस दो तथा मजदूरों का सहयोग दें।
अमर ज्वाला ब्यूरो / लाहौल-स्पीति
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है , नवंबर का महीना चला हुआ है वहीं शीतमरुस्थल कहे जाने वाले दुर्गम व पिछड़े जनजातीय घाटी स्पीती के लोक निर्माण विभाग काजा उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सेंकड़ों दैनिक वेतन भोगी कामगारों को इस वर्ष लेबर मस्टररोल नहीं मिलने से बेरोजगारी के आलम में जीवन का गुज़र बसर यूं ही करना पड़ रहा है।
विभागीय मस्टररोल बहाली को लेकर सरकार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाते हुए इन छह महीने व बारह महीने वाले दैनिक वेतन भोगी कामगार महिलाओं और पुरषों की नम आंखों से बेबसी के आंसू छलक पड़े हैं।
जनजातीय स्पीति के इन भोले भाले गरीब दैनिक वेतन भोगी कामगारों की परेशानी सर्दी के मौसम में बिना रोजगार से परिवारों का पालन पोषण करना मुश्किल होता जा। रहा है। दैनिक वेतन भोगी कामगार नियमित होना था ऐसे आपदा के घड़ी में जनवरी माह से अब तक दस महीने बाद आज भी मस्टररोल नहीं मिलने से बेरोजगार हैं। बता दें कि इन सेंकड़ों दैनिक वेतन भोगी मजदूरों ने पिछले कई वर्षों से विभाग में सेवाएं देते आ रहे थे और प्रत्येक वर्ष में 180 से अधिक दिन की अवधि भी पूरा कर चुके हैं। स्पीती घाटी के लोगों का कहना है कि घाटी में 43 से अधिक संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आते हैं।
सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी होने से धार्मिक पर्यटक स्थल चंद्रताल की सड़क को यही मजदूर सड़क बहाली के कार्य को पूरा करते रहे हैं।
दैनिक वेतन भोगी कामगार ईमानदारी से ड्यूटी निभाते रहे हैं और रोज़ाना सड़कों से बर्फ़ हटाते हुए पाए गए हैं। ताकि यातायात सूचारू रह सकें।
दैनिक वेतन भीगी मजदूरों द्वारा बार बार विभाग से गुहार लगाई जाने के बाद भी उनकी गुहार की सरकार और प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के दैनिक वेतन भोगी कामगार डोल्मा ,सोनम ,दोरजे,केसंग, तेंजिन ने स्थानीय विधायक रवि ठाकुर से तथा हिमाचल कांग्रेस सरकार से गुहार लगाई है कि लोक निर्माण विभाग काजा के अंतर्गत आने वाले सभी छह महीने व बारह महीने वाले दैनिक वेतन भोगी मजदूरों का मस्टररोल बहाली की मांग को पूरा करें व नियमित करें।
ये सभी फाईल फोटो हैं








