कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार पधर डॉ० भावना वर्मा की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत पाली मे ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें में स्वास्थ्य, जल, सड़क, बिजली आदि से संबंधित 10 समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
एसडीएम ने बताया कि के पधर उपमंडल में सुशासन सप्ताह का 19 से 23 दिसम्बर तक आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जायेगा तथा लोगों को राज्य सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत रोपा, 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत टिक्कन, 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत उरला, 23 दिसंबर को ग्राम पंचायत डलाह में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए सुबह 11बजे “प्रशासन गांव के ओर,” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करने का आवाहन किया है।
इस अवसर पर बीडीओ द्रंग विनय चौहान,सीडीपीओ पधर जितेंद्र सैनी ग्राम पंचायत प्रधान पाली जया सरुप, व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।