शीतकालीन स्तर के सदस्यों की एक सामूहिक फोटो में लोकनिर्माण मंत्री के खड़ने से गरमाई सियासत

सुभाष ठाकुर*******

हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जिला कांगड़ा में चार दिवसीय शीतकालिन विधानसभा सेशन के दौरान की फोटों से सियासत गरमा गई है।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ,उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर  , मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों के साथ सामूहिक फोटों से गरमाई प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है।

सदन के सभी सदस्यों के सामूहिक फोटो में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादितीय को तीसरी पंक्ति में खड़ा किया गया है। जबकि पहली पंक्ति में सदन के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री, नेताप्रतिपक्ष तथा अन्य सभी सरकार को मंत्री प्रथम पंक्ति पर बिठाए गए हैं तो लोकनिर्माण मंत्री को तिसरी पंक्ति में खड़ने के लिए किसने मजबूर किया जिसके चलते लोकनिर्माण मंत्री के पक्ष में लोगों की सहानुभूति बढ़ती जा रही है।

राजनीति में हमेशा प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाता है। नेताओं की सियासत जब परवान पर चढ़ती है तब प्रोटोकॉल का नजर अंदाज यूं ही नहीं किया जाता है , बल्कि प्रोटोकॉल को तोड़ना या किसी नेता की टांग खींच कर उसे पीछे करने का मतलब साफ है कि उस नेता की बढ़ती लोकप्रियता से उसे कमजोर करना होता है।

लेकिन सियासत में कब किसका वक्त आ जाए इस बात का अभी को हमेशा कोई परवाह नहीं रहती है।

सियासत में जब उठना ,बैठना चलना तथा संबोधन करना प्रोटोकॉल के अनुसार ही किया जाता है तक राजनीतिक दल में एक अनुशासनात्मक संचालन की संज्ञा दी जाती रही है और राजनीतिक दल की मजबूती के लिए भी बेहतर परिणाम सामने आते रहे हैं।

जिस राजनीतिक दल के नेताओं में सत्ता की सियासत का रंग परवान पर चढ़ा हो और राजनीतिक अनुशासन और प्रोटोकॉल को नजर अंदाज कर सर्वेसर्वा समझ बैठते रहे उनका वक्त बदलने में भी देर नहीं लगती। क्योंकि सियासत के हर रंग की रंगोली के बादशाह असल में मतदाता होते हैं। मतदाता दिनप्रतिदिन जागरूक हो चुका है नेताओं की हर चाल और बयान से तुंरत समझ लेते हैं कि क्या होने वाला।

धर्मशाला के विधानसभा सदन के सदस्यों की एक फोटो ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की सियासत को गरमा डाला है।  राजनीतिक प्रोटोकॉल के नियमों को नजर अंदाज कर जानबूझ कर  लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादितीय सिंह को तीसरी पंक्ति में खड़ा किया गया है या खुद किसी सियासी चल को चलने से पहले खुद ही मंत्रियों के साथ न बैठकर पीछे खड़े हुए हैं

या लोकनिर्मिमाण मंत्री से हॉलीलॉज से पुराना हिसाब चूकता किया जा रहा है । फोटों की सियासत से लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादितीय को प्रदेश भर से सहानुभूति प्राप्त होने लगी है।

कांग्रेस हाईकमान खुद ही सत्तापक्ष  द्वारा लगाए हुए आरोप कि राहुल गांधी ने सांसदों को घक्का दिया हुआ है वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले की बीजेपी ने उन्हें धक्का दिया हुआ मामले  में कांग्रेस उलझी हुई है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *