चांदनी की पौड़ियां राहगीरों के लिए बन रही मुसीबत

पौड़ियों पर लगा मार्वल हुआ पुराना, पैदल चलते हुए लगे लोग फिसलने 

   अमर ज्वाला // मंडी

मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर होने वाले किसी सामाजिक , धार्मिक तथा राजनीतिक आयोजनों को चार चांद लगाने वाली चांदनी अपनी बदहाली के आंसू बहाने के लिए मंजूर हुई है।

सेरी मंच के सामने खड़ी चांदनी मंडी रियासत के राजपरिवार के नाम से निर्मित हुई है

चांदनी के नीचे गोलाकार बने चांदनी के मंच पर राजनीतिक दलों के नेताओं ,समाज सेवियों तथा यूनियनों के नेताओं द्वारा अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए यहां अनशन पर बैठते रहते हैं ।

चांदनी के नीचे लगे हुए मार्बल इतने पुराने हो चुके हैं कि चांदनी के नीचे बनी हुई पौड़ियां पूरी तरह से घिस चुकी है । पौड़ियों के घिसने के कारण पैदल चलने वाले अक्सर यहां फिसल कर लोग गिर रहे हैं ।

सेरी मंच से लोग सीधे चांदनी की सीढ़ियां चढ़कर न्यायालय परिसर , जिला उपायुक्त कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए प्रतिदिन यहां से हजारों लोगों की पैदल आवाजाही रहती है।

चांदनी की घिसी हुई पौड़ियों से हर रोज लोग फिसलते रहते हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम को चाहिए कि चांदनी के भीतर वाले मार्वल की पौड़ियों का जल्दी सुधार किया जाए ताकि किसी राहगीर के फिसलने से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचाया जा सके।

oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *