चौहार घाटी की बल्ह टिककर पंचायत सहायक सुनीता ठाकुर ने पंचायत वार्डों की महिला मंडल समूहों चलाया स्वच्छता कार्यकर्म
से शतप्रति शत मतदान करवाने के लिए पंचायत मतदाताओं को किया जागरूक
अमर ज्वाला //पधर
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए आज रविवार को 30- द्रंग विधानसभा के सभी ग्राम पंचायत में स्थानीय लोगों ,महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह ने स्वच्छता श्रमदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया ।
द्रंग विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों तथा महिला मंडलों ने स्वच्छता श्रमदान कर मतदाता का कार्यक्रम आयोजन किया ।
चौहार घाटी की बल्ह टिककर पंचायत में पंचायत सहायिका सुनीता ठाकुर द्वारा पंचायत की विभिन्न वार्डों की महिला मंडलों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान कार्यकर्म का आयोजन कर पंचायत के मतदाताओं को 1 जून 2024 को देश के आम लोकसभा चुनावों के लिए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।
एसडीएम ने कहा कि
कि मतदाता जागरूकता के लिए 30- द्रंग विधानसभा में अनेको कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं स्कूलों में डेमोक्रेसी क्विज प्रतियोगिता करवाई जा रही है
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी द्रंग राकेश पटेल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोटर जागरूकता से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए द्रंग विकासखंड की सभी पंचायत के गांव-गांव में स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया है अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पंचायत के महिला,मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूह और बार्ड सदस्यों ने मिलकर सार्वजनिक स्थलों पर जल स्रोतों और रास्ते की सफाई की गई ।