TRAI के नए नियमों की प्रमुख बातें:
फीचर फोन यूजर्स के लिए विशेष टैरिफ वाउचर (STV)
ट्राई ने 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए वॉइस और एसएमएस सेवाओं के लिए अलग से विशेष टैरिफ वाउचर (STV) अनिवार्य कर दिया है। इस निर्णय से खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों, बुजुर्गों और समाज के अन्य वर्गों को फायदा होगा, जिन्हें केवल वॉइस और एसएमएस सेवाओं की आवश्यकता है।
365 दिन की वैलिडिटी
ट्राई ने STV वाउचर की वैलिडिटी को बढ़ाकर 365 दिन (1 साल) कर दिया है, जो पहले 90 दिनों तक थी। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को लंबी वैलिडिटी वाले प्लान मिलेंगे, जिससे उन्हें बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कलर कोडिंग खत्म
ऑनलाइन रिचार्ज की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए ट्राई ने फिजिकल वाउचर्स की कलर कोडिंग को खत्म करने का फैसला लिया है। अब किसी भी कैटेगरी के रिचार्ज के लिए अलग-अलग कलर कोडिंग की आवश्यकता नहीं होगी।
10 रुपए टॉप-अप वाउचर में बदलाव
ट्राई ने 10 रुपए के टॉप-अप वाउचर की अनिवार्यता को बनाए रखते हुए, अन्य मूल्यवर्ग के टॉप-अप वाउचर्स को जारी करने की अनुमति दी है। इससे टेलीकॉम कंपनियां 10 रुपए के अलावा अन्य मूल्यवर्ग के टॉप-अप वाउचर भी पेश कर सकेंगी।