अनिल शर्मा ने पडल मैदान के इंडोर स्टेडियम का डिजाइन किया पेश, बोले ..किसी प्रोजेक्ट के लिए प्रयास नहीं किया जाएगा तो पैसा नहीं आएगा

***अनिल शर्मा ने पडल मैदान के इंडोर स्टेडियम का डिजाइन किया पेश

oplus_32

***बोले दो मंजिला बनेगा इंडोर स्टेडियम, प्रथम 18 मीटर और दूसरी मंजल 17 मीटर होगी ऊंचाई

अमर ज्वाला // मंडी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्वर्गवास होने पर श्रद्धांजलि देते हुए बोले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरसिम्हा राव की सरकार के अंदर पंडित सुखराम शर्मा भी उनके सहयोगी रहे हैं।

मंडी के ऐतिहासिक पडल मैदान में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए विधायक अनिल शर्मा ने स्टेडियम का डिजाइन पेश कर बताया कि कुछ लोगों द्वारा भ्रमित किया जा रहा है कि पडल के पूरे मैदान में स्टेडियम बनाया जा रहा है।

लेकिन उन्होंने स्टेडियम के डिजाइन में साफ किया कि पूरा मैदान इंडोर स्टेडियम का निर्माण नहीं किया जा रहा है बल्कि इंडोर स्टेडियम के चारों तरफ ग्रीन क्षेत्र छोड़ा गया है।

विधायक अनिल शर्मा ने अपने होटल में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इंडोर स्टेडियम के डिजाइन के लिए पिछले दिनों में ही फाइल करने की अनुमति दी हुई है।

उन्होंने कहा कि मंडी के पडल मैदान में उनका इंडोर स्टेडियम बनाने का उद्देश्य यह है कि यहां के युवाओं के लिए मंडी में नैशनल टेबल टैनिस के खेलों का आयोजन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि पड्डल में प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम एवं बहु उपयोगी हॉल का साइट प्लान जिसमें

12 टेबल टेनिस कोर्ट, 5 स्क्वैश कोर्ट, 10 मीटर शूटिंग रेंज 5 x 4 =20 लेन, 3 बास्केट बॉल कोर्ट, 3 वॉली बॉल, 12 बैडमिंटन कोर्ट, और ऊपरी तल पर बहु उपयोगी हॉल का इस्तेमाल शिवरात्रि में देवी देवताओं को एक ही छत के नीचे विराजने के लिए बनाया गया है और पूरे वर्ष भर किसी भी कार्यक्रम के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

इंडोर स्टेडियम के लिए बजट का प्रावधान केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना से प्रस्ताव भेजा जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वह प्रयास नहीं करते प्रोजेक्ट तैयार करके जमा नहीं करते हैं तक तक केंद्र सरकार से पैसा नहीं ला सकते हैं।

विधायक अनिल शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए यह भी कहा कि दो मंजिला को व्यवसायिकी नजरिए को ध्यान में रख कर बनाया जाए ताकि खेल के साथ साथ वहां पर अन्य सामाजिक व्यवसाय के उपयोग में स्टेडियम के बड़े बड़े हॉल से पैसा कमाया जा सके।

अनिल शर्मा ने प्रदेश सरकार की आर्थिकी पर बोलते हुए कहा कि सरकार के पास विधायक निधि तक का पैसा जारी नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने 15 लाख रुपए ग्राउंड के लिए जारी करने के लिए अनुमति दी थी लेकिन जब कुछ समय बाद विभाग से जानकारी प्राप्त हुई कि उन्हें वह 15 लाख रुपए की राशि ही उपलब्ध नहीं हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि रघुनाथ पधर में भी एक बहुत बड़ा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वहां पर 12 .5 बीघा प्राईवेट भूमि होने के कारण , एडीएम के साथ एक कमेटी का गठन करने के बाद प्राइवेट भूमि को एकुजेशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वन मंजूरी के लिए केस तैयार किया जा रहा है। वहां पर जो स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा उसमें कुछ गतिविधियों में बदलाव भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *