***मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री , प्रदेशाध्यक्षा ,पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने जताया गहरा शोक।
*** दोनों पुत्रों ने दी अपने पिता को मुख्याग्नि
अमर ज्वाला // मंडी
मंडी के वरिष्ठ पत्रकार किशोरी लाल सूद का बीते सोमवार को उनका आकस्मिक निधन हुआ।
वरिष्ठ पत्रकार किशोरी लाल सूद के निधन पर मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ,लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य ,पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने उनके निधन में गहरा शोक व्यक्त उनकी आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की है।
ठाकुर कौल सिंह कहा कि किशोरी लाल सूद मेरे आयकर अधिवक्ता रहे हैं , उन्होंने कहा कि मेरा इस परिवार के साथ पारिवारिक संबंधन हैं। किशोरी लाल सूद के निधन से उन्हें व्यक्तिगत तौर पर गहरा दुख हुआ हैं।
मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर भ्यूली मनीष रिजॉर्ट से
उनका पार्थिव शव वाहन में हनुमान घाट तक पहुंचाया।
हनुमान घाट पर उनके सभी रिश्तेदारों ,पत्रकारों , उपायुक्त , अतिरिक्त उपायुक्त, जिला लोक संपर्क की उपनिदेशिका ,जिला लोक संपर्क अधिकारी तथा उनका स्टाफ भी शामिल रहे।
उनके दोनों बेटों मनीष सूद और अंकुश सूद ने मुख्यग्नि दे कर पिता को पंचतत्व में विलीन किया।
वरिष्ठ पत्रकार किशोरी लाल ने उस दौर से पत्रकारिता शुरू की हुई है जब देश को आजाद हुए मात्र 14 वर्ष हुए थे।
मंडी जिला मुख्यालय से 60 के दशक में मात्र तीन से चार पत्रकार पत्रकारिता की सेवा में शामिल रहे हैं।
किशोरी लाल सूद अंग्रेजी के एक मात्र ऐसे पत्रकार रहे जिन्होंने हिमाचल प्रदेश की पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेकों सामाजिक मुद्दों को प्रदेश तथा केंद्र सरकार के ध्यान में ला उन्हें अमलीजामा पहनाया है।
वरिष्ठ पत्रकार किशोरी लाल सूद बीते सोमवार को लगभग शाम 4 बजे से उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाकर उनका उपचार शुरू किया गया ।
डॉक्टर ने उन्हें सिटी स्कैन के लिए कहा, सिटी स्कैन किया उसके बाद भी तबियत में सुधार नहीं हुआ,लगभग रात 7 बजे के आसपास उन्होंने आखिरी सांस ले कर इस दुनिया से अलवदा कह दिया।
वरिष्ठ पत्रकार का पार्थिव शरीर मंगलवार 31 दिसंबर के दिन 12 बजे के बाद उनके घर
मनीष रिजॉर्ट से उनका पार्थिव देह को वाहन में हनुमान घाट पहुंचाया गया वहां पर उनके दोनों बेटों द्वारा मुख्यग्नि दे कर उन्हें पांच तत्व में विलीन किया।
पत्रकारिता क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार किशोरी लाल सूद ने अपने जीवन के 6 दशकों तक दा ट्रिब्यून में काम किया।
उन्होंने बडे अच्छे अखबारों समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दी। बीते कुछ वर्षों से लगातार इनके स्वास्थ्य में गिरावट आता रहा और वो अस्वस्थ होते चले गए सोमवार को अचानक हृदय गति रुक जाने से उनका स्वर्गवास हो गया है। पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोगों में शोक की लहर है इस कड़ी
में मंडी ही नहीं बल्कि हिमाचल के अन्य जिले के सैकड़ो पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।अचानक आपका यूँ जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।