मंडी सर्किट हाऊस रोड के किनारों पर लगे सरकार की योजनाओं वाले मुख्यमंत्री के पोस्टर किसने फाड़े ?

  • ***मुख्यमंत्री के बड़े पोस्टर जिला कांग्रेस कार्यलय से भी गायब।
    ***मुख्यमंत्री के करीबियों को क्यों नजर नही आ रहा यह सब ?
    ***मुख्यमंत्री के फटे पोस्टरों पर जिला प्रशासन करेगा कोई उचित कार्यवाही ?
  • अमर ज्वाला //मंडी
  • हिमाचल प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन करने आई मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार के 11 माह के कार्यकाल के भीतर ही मुख्यमंत्री के पोस्ट शरारती तत्वों द्वारा मंडी शहर में सरकार की योजनाओं के पोस्ट पड़ने शुरू कर दिए हैं।
  • मंडी सर्किट हाऊस रोड़ के किनारों में लगे सरकार की योजनाओं के पोस्टरों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के पोस्टरों को शरारती तत्वों द्वारा फाड़ दिए हैं । सर्किट हाऊस रोड़ के बीच मंडी जिला की एसपी आवास भी है । एसपी आवास के साथ लगते हुए सरकार के  एक पोस्टर को भी फाड़ दिया है।
  • कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच भी आपसी समन्वय की झलक मंडी जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी बहन में के बाहर लगे पोस्टर में भी झलक दिखाई दे रही है।
  • मुख्यमंत्री का पोस्टर मंडी से तीन बार की सांसद रानी प्रतिभा सिंह के पोस्टर में एक केंद्रीय नेतृत्व के फोटों के साथ छोटा सा मुख्यमंत्री का पोस्टर लगाया हुआ है इसके अतिरिक्त व्यवस्था परिवर्तन करने वाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पोस्टर गायब हो चुके हैं। जबकि वहीं साथ में एक पोस्टर लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य का बड़ा पोस्टर युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जरूर लगाया हुआ है।
  •  मंडी शहर में सरकार की योजनाओं के होल्डिंग शरारती तत्वों द्वारा फाड़े जा रहे हैं लेकिन उनके करीबियों को यह सब क्यों नजर नहीं आ रहा है जिनके नाम से वह आए दिन अपनी राजनितिक रोटियां सेंक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *