घडोई से टिमरू गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर से मिला ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल
अमर ज्वाला //सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमण्डल के निहरी तहसील की ग्राम पंचायत घडोई के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल टिमरू गांव के लिए सड़क निर्माण की सुविधा की मांग को लेकर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर से मिला और मांग पत्र दिया।ग्रामीणों ने सोहन लाल ठाकुर के समक्ष घडोई से टिमरू गांव तक सड़क सुविधा न होने के कारण दोनों पंचायतों के लोगों को एक दूसरे स्थान पर आने जाने में पेश आ रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाते हुए अतिशीघ्र सड़क निर्माण करवाने का निवेदन किया।पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने ग्रमीणों के प्रतिनिधिमंडल को घडोई से टिमरू गांव तक सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाने का आश्वासन दिया।
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में विशेषकर आम जनता की मुलबूत सुविधाओं को प्रदान करने का एक समान समग्र विकास करवाया जा रहा है।
निहरी तहसील में पहले भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अथह विकास हुआ है और वर्तमान में भी निहरी क्षेत्र में विकासात्मक कार्य जारी है।