मंडी। जिला बार एसोसिएशन ने जिला एवं सत्र न्यायधीश (फैमिली कोर्ट) जिया लाल आजाद की सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिया लाल आजाद ने जिला बार एसोसिएशन का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि न्यायिक सेवा के कार्यकाल में उन्होंने 8 साल तक जिला मंडी में अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश और जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में कार्य के दौरान उन्हें मंडी के अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग मिला है। इस मौके पर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्या और जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश तोमर ने जिया लाल आजाद के व्यवहार और कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक काबिल न्यायिक अधिकारी के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान भंवर भारद्वाज ने न्यायधीश जिया लाल आजाद की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा अधिवक्ताओं को पूर्ण सहयोग देने के लिए बार एसोसिएशन की ओर से आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन की उप प्रधान नीरजा ठाकुर और महासचिव लीला प्रकाश ने बताया कि विदाई समारोह में अतिरिक्त सत्र न्यायधीश पी सी राणा, शीतल शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गीतिका कपिला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर दो कनिका गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक कायस्थ, न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर तीन टीना मल्होत्रा, प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य देशराज शर्मा सहित लोक अभियोजक तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
फैमिली कोर्ट के न्यायधीश की सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित
