राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी ने मंडी ,हमीरपुर,और कांगड़ा से उतारे लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार

स्वर्ण समुदाय की आवाज बुलंद करने वाले रुमित ठाकुर की अध्यक्षता में खड़ा किया गए संगठन राष्ट्रीय देव भूमि के नाम से राजनीतिक पार्टी ने अपने तीन संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने मंगलवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर डाली है।

रूमित सिंह ठाकुर  ने मंडी संसदीय क्षेत्र से नरेंद्र कुमार लुहाखरा उर्फ़ बिट्टू , हमीरपुर से जगदीप कुमार ठाकुर और कांगड़ा से भुवनेश सिपहिया को चुनाव मैदान में उतारा है।

रूमित ठाकुर ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि दोनों पार्टियों ने स्वर्ण समाज के लोगों के साथ अन्याय किया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की जय राम ठाकुर की सरकार के कार्यकाल में उन्होंने एक साल तक जेल में बंद कर रखा था और उन पर कई मामले भी दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां एक दूसरे की पूरक हैं क्योंकि इन्होंने जनता को लूटने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। उन्होंने अनुराग ठाकुर के कार्यकाल को फ्लॉप बताया क्योंकि उनके नाम एक भी उपलब्धि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में नहीं है। दूसरी तरफ मंडी लोकसभा से ऐसे प्रत्याशी को भाजपा का टिकट दिया गया जिन्हें अपना इतिहास ही मालूम नहीं है और वो अब महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के सपने दिखा रही हैं।इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह भी महिलाओं को 1500 रूपए प्रति माह के सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम कर चुके हैं। वादे पूरे न होने के चलते अब दोनों पार्टियां असली मुद्दों जैसे बेरोजगारी,महंगाई,नशा आदि से दूर हटकर लोगों का ध्यान भटका कर जातिगत आरक्षण जैसे मुद्दे और हिंदू मुसलमान को आपस में लड़ाने में यह पार्टियां कार्य कर रही है ।उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करके “एक चूल्हा एक वोट” देने की बात कही। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मुनीष मंढोत्रा, प्रदेश प्रवक्ता अनूप ठाकुर एवं तीनों लोकसभा क्षेत्रों के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्स

रूमित ठाकुर ने कहा कि  कंगना आए दिन खुद को जनजातीय क्षेत्र से भी दुर्गम की बता कर लोगों को गुमराह कर रही है ।उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकर कह रहे हैं कि 4 जून को हिमाचल में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी और बीजेपी की सरकार बनेगी लेकिन कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि ऐसा होता है तो कंगना जय राम ठाकर को लगंडी लगाने से पीछे नहीं रहने वाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *