शनिवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह (फेयरवेल) का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने किया। विदाई समारोह के इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के. एस . गुलेरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की साथ ही विशेष अतिथियों में समस्त अध्यापक और कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और सभी अध्यापक और विद्यार्थियों के स्वागत के पश्चात दीप प्रज्ज्वलन की पारंपरिक विधि द्वारा हुआ। इसके उपरांत कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत भाषण और स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई और विद्यार्थियों के लिए तरह तरह के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए। कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों ने बारी बारी मंच का संचालन किया जिसमें मुख्य जपनीत, प्रथम, कार्तिका, पल्लवी, प्रेरणा, जिया, इप्शिता, रिदिमा, सुश्रुत, सानिध्या, आदित्य, दक्ष, यक्षीका, प्रेरणा, मन्नत, अवनी, तंजील, वांशिका, किंजल, माही, राजवंत और विभोर थे। इन विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स को एक एक कर मंच पर आमंत्रित किया और उनसे मन चाही परफॉर्मेश करवाई। इसके उपरांत छात्रों से बैलून गेम खिलवाई और छात्राओं से कप पिरामिड गेम खिलवाई गई। विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा पहाड़ी नाटी की सुंदर प्रस्तुति दी गई। तदोपरांत क्वेश्चनेयर राउंड द्वारा इस वर्ष के मिस्टर डीएवी और मिस डीएवी का चयन किया गया । सत्र 2025 के मिस्टर डीएवी और मिस डीएवी के रूप में क्रमशः सक्षम ठाकुर व धारवी मल्होत्रा का चयन किया गया। मिस्टर पर्सनेलिटी और मिस पर्सनेलिटी के रूप में क्रमशः निहाल सिंह व स्नेहा मिस्टर चार्मिंग और मिस चार्मिंग के रूप में क्रमशः कनव व सानिध्या मिस्टर डिलीजेंट और मिस डिलीजेंट के रूप में क्रमशः देवांश व मनमीत कौर मिस्टर डिपेंडेबल और मिस डिपेंडेबल के रूप में क्रमशः दक्षेश व तनीषा मिस्टर स्टाइलिश और मिस स्टाइलिश के रूप में क्रमशः प्रथम व मिशका चयन कर उन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेडिकल स्ट्रीम से मिस सुरभि, नॉन मेडिकल स्ट्रीम से एंजेल ठाकुर, कॉमर्स स्ट्रीम से मिस्टर आदित्य ठाकुर तथा ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से मिस ताशी 2024-25 के स्टार अटेंडी रहे। इन्हें भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत प्रधानाचार्य द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के सफल भविष्य के लिए शुभकामना संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि आने वाला जीवन करियर के लिए संघर्षों से भरा है लेकिन यदि मन में आत्मविश्वास, सच्ची लगन और मेहनत करने का जज्बा हो तो सफलता अवश्य कदम चूमती है। अंत में प्रधानाचार्य
ने ईश्वर से सभी विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर विद्यार्थियों ने केक कटिंग और वोट ऑफ थैंक्स द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी अतिथियों को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया । फेयरवेल का यह कार्यक्रम सच में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार पल बन गया।
डीएवी सीपीएस मंडी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन
