सुभाष ठाकुर*******
मंडी जिले की द्रंग विधानसभा क्षेत्र की झटिंगरी के सिल्हास्वाड़ गांव का छोटा बच्चा हार्दिक वर्मा सपुत्र संचु सिंह स्कूटी के दुर्घटना ग्रस्त होने से गंभीर अवस्था में पालमपुर के स्वामी विवेकानंद अस्पताल में उपचाराधीन है।
यह दुर्बघटना बरोट -कधार – घटासनी सड़क पर शिल्हास्वाड़ के पास रविवार के दिन स्कूटी में सड़क
दुर्घटना होने के कारण पिता संचु सिंह एवं पुत्र हार्दिक वर्मा को गंभीर चोटे आई है। ,जिसमें पिता संचु सिंह का हाथ एवं पैर गंभीर रूप से घायल है एवं हार्दिक वर्मा के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिस कारण इनका इलाज स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल,पालमपुर में चल रहा है । घायल पिता पुत्र के इलाज पर डॉक्टरों द्वारा कम से कम 10 लाख का खर्च होना बताया जा रहा है।
संचु एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं वह गांव में ही छोटे से दुकानदार है एवं आर्थिक रूप से कमजोर है । बेटा हार्दिक अभी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला,घटाशनी में पांचवी का छात्र है।
परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए परिजनों द्वारा दानी सजनों से गुहार लगाई गई है कि घायल पिता पुत्र के उपचार के लिए अपने दानी सजनों के हाथ उनके उपचार के लिए सहयोग राशी दान करने की अपील की हुई है।
अमर ज्वाला सभी दानी सजनों से अपील करती है कि इस बेटे के इलाज के लिए यथा संभव सहायता प्रदान करे आपकी छोटी सी सहायता भी बड़े पुण्य का कार्य कर सकती है एवं इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें एवं जल्द स्वस्थ होने की कामना करें ।
उसी के साथ यहां नीचे संचु सिंह और उनकी पत्नी कमला देवी और उस के चाचा जी का अकाउंट नंबर भी दिया गया है ।
कृपया जितना हो सके दान दे।
“किसी की मदद करके देखिए अच्छा लगता है।”