शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

अमर ज्वाला //सोलन

शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को जिला परिषद के हाल में संम्पन्न हुआ। समारोह में एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज उपस्थित हुए और उन्होंने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी ।

इस दौरान मुख्यातिथि ने सभी निर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह से पहले नए चुने गए सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की। नई चुनी गई कार्यकारिणी में प्रधान धर्मपाल ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान सुनील बंसल, उपप्रधान सुरेश ठाकुर, महासचिव राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त सचिव भूपेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, संगठन सीचव संजय कुमार, धीरज वर्मा, श्याम लाल, मोहन लाल व कैलाश भारद्वाज, संयुक्त सचिव अनिल कुमार शर्मा, मुख्य सलाहकार रमेश चंद धीमान, कायार्लय सचिव संजीव कुमार शामिल है। इसके साथ मनोनीत सदस्यों में राजेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, योगराज, दीपक कुमार, मुकेश भाटिया, विवेक कुमार, हीरा सिंह, दिनेश, कृष्ण दत्त, धर्मपाल, बृजलाल, कर्म सिंह, मान सिंह मेहता, उदय कुमार है। विशेष आमंत्रित सदस्य राम सिंह, रवि गुप्ता, जय दत्त शर्मा, दिनेश दत्त शर्मा, मनीष सोपाल, रामनरेश गुप्ता व महिलाओं में गीता शर्मा व कुसुम शर्मा शामिल है।

मुख्यातिथि जगदीश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि सोलन की लाइफ लाइन कही जाने वाली ऑटो यूनियन अच्छा काम कर रही है। एक स्थान से दूसरे स्थान में लोगों को पहुँचाने के लिए जो यह यूनियन काम कर रही है, वह काबिलेतारीफ है। आगे भी ऑटो यूनियन इसी तरह लोगों की सेवा करे, यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि शूलिनी ऑटो यूनियन आगे भी इसी तरह से कार्य करती रहेगी, यह मै विश्वास दिलाता हूं।

एटक के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनूप पराशर ने ऑटो यूनियन के निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। सभी सदस्यों को संगठित रहने का आह्वान किया और सोलन में लोगों की इसी तरह सेवा करने का आग्रह किया।

शूलिनी ऑटो यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों में नई कार्यकारिणी अपना काम शुरू कर देगी और यूनियन के वार्षिक आयोजनों जागरण व भंडारे के लिए रूपरेखा तैयार कर दी जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से संगठित रहने का आह्वान किया और आगे भी निरन्तर इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर यूनियन के पहले ओपरेटर राम नरेश गुप्ता पूर्व प्रधानों में रामसिंह रवि गुप्ता, जयदत्त शर्मा पूर्व महासचिव मनोरंजन सेठी, पूर्व सचिव सीता राम, पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान बिशन सिंह, राम रत्न सहित अन्य ओपरेटरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *