अकादमिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं शैक्षणिक भ्रमण- आचार्य ललित कुमार अवस्थी

*अकादमिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं शैक्षणिक भ्रमण- आचार्य ललित कुमार अवस्थी

*सरदार पटेल विश्वविद्यालय, गुजरात के विद्यार्थियों ने किया सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी व हिमाचल फोटो गैलरी का शैक्षणिक भ्रमण

अमर ज्वाला //मंडी

सरदार पटेल विश्वविद्यालय, विद्या वल्लभनगर गुजरात के राजनीति विज्ञान विभाग व जन संचार विभाग के 21 विद्यार्थियों का दल प्रो. अर्पित पटडीया आचार्य राजनीति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक भ्रमण पर मंडी पहुंचा। इस यात्रा के दौरान उन्होंने सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी व हिमाचल फोटो गैलरी का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. सनिल ठाकुर अधिष्ठाता, परियोजना एवं विकास ने प्रो. अर्पित पटडीया को टोपी, मफलर व इतिहास विभाग के सहायक आचार्य इतिहास डॉ.राकेश कुमार शर्मा ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवनवृत पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य इतिहास विकेश कुमार, अधीक्षक दीपक पुरी, शोधार्थी राहुल कुमार व वेद प्रकाश उपस्थित रहे। आचार्य ललित कुमार अवस्थी कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने कहा कि विद्यार्थियों का यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल उनके अकादमिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है अपितु यह उन्हें विभिन्न शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली और शोध अवसरों को समझने का भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी में उनके भ्रमण के दौरान हमने उन्हें यहां की शोध व शिक्षण पद्धति से अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. सनिल ठाकुर ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और शोध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक होते हैं और हम आशा करते हैं कि वे इस अनुभव से प्रेरणा लेकर अपने अध्ययन और करियर को नई दिशा देंगे।

शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने हिमाचल फोटो गैलरी का भी दौरा किया, जहां उन्होंने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और जीवनशैली को दर्शाने वाली तस्वीरों का अवलोकन किया। इस गैलरी में हिमाचल प्रदेश की पर्यटन स्थलों, लोक संस्कृति, पारंपरिक त्योहारों और ऐतिहासिक घटनाओं की झलक मिलती है, जिससे विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। प्रो. अर्पित पटडीया ने कहा कि इस शैक्षणिक दौरे से विद्यार्थी न केवल नई जगहों से परिचित हुए बल्कि उन्होंने विभिन्न शिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली को भी समझा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न राज्यों की संस्कृति और शिक्षा व्यवस्था के बारे में व्यावहारिक ज्ञान देना भी है । विद्यार्थियों ने इस दौरे को बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया और विश्वविद्यालय प्रशासन को इस तरह की पहल के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *