आज सरकाघाट कल्याण सभा मंडी की। कार्यकारिणी की बैठक साईं स्वीट्स मंडी में आयोजित की गई।
इस बैठक में कार्यकारिणी के 22 सदस्यों ने भाग लिया। संस्था के प्रधान श्री पी डी एस ठाकुर , संस्था के पैटर्न फाउंडर मेंबर श्री के एस प्रेमी जी , महासचिव श्री धर्मेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र ठाकुर एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
यह कार्यकारिणी की बैठक। अगले 3 वर्ष 2023-2026 के चुनाव के बाद पहली बार की गई जिसमें सभी कार्यकारिणी सदस्यों का आपस में परिचय हुआ एवं कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
सभा के प्रधान श्री पी डी एस ठाकुर जी ने सदस्यों को सभा के पिछले कार्य का पिछले कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा आने वाले समय में सभा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में नए मेंबरों को जोड़ने में, सभा के कोष को पढ़ाने में किस तरीके से योगदान हो सकता है, इसके बारे में अपने विचार रखे और उन्होंने विश्वास दिलाया के उनके समय में यह सभा दिन रात नई उन्नति करेगी।
मीटिंग में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि सभा के सदस्य हर महीने कुछ निश्चित राशि सभा को देंगे तथा नए मेंबर्स नए सदस्यों को जोड़ने में मेंबरशिप ड्राइव की जाएगी।
सुझाव दिया गया कि समाज में जो लोग सामाजिक कार्य में अपना समय, अपने स्वयं को निछावर कर रहे हैं। उनका सम्मान सरकाघाट से कल्याण सभा करेगी। साथ ही साथ गरीब बच्चों की फीस में योगदान आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को वित्तीय सहायता सहायता की बात पर चर्चा हुई.
समाज के उस वर्ग की सहायता जो कि किसी वजह से अपना मानसिक संतुलन खो चुका है उनके लिए क्या-क्या किया जा सकता है इस विषय में चर्चा हुई।
युवा वर्ग को नशे से मुक्त कराने के लिए ड्रग ड्रग डे एडिक्शन कैंपेन चलाने पर भी चर्चा हुई।
यह भी सुझाव दिया गया की मंडी शहर के समीप चामुंडा माता मंदिर के पार्क को सभा अपना आएगी। तथा वहां पर। साफ-सफाई फूल पौधों का ध्यान रखा जाएगा!
किसी गांव को अपनाने में और वहां पर विकास करने में भी सभा के सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।
सभा की समाप्ति पर सभी आए हुए सदस्यों को
भोजन पान। कराया गया।