अमर ज्वाला // मंडी
मंडी की कांगणी धार में सांस्कृतिक सदन में द्रंग छात्र कल्याण संघ का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया।
द्रंग छात्र कल्याण संघ का यह उत्सव दूसरी बार मनाया गया। द्रंग छात्र संघ एक गैर राजनीतिक छात्र संघ संगठन को संगठित किया गया है । बीते वर्ष 2024 में द्रंग छात्र संघ के पहले कार्यक्रम में जिसकी घोषणा की गई थी ।
द्रंग छात्र कल्याण संघ का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास वीरवार 20 फरवरी को देव सदन के सांस्कृतिक सदन हॉल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ। द्रंग छात्र संघ कल्याण के दूसरे उत्सव के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बिजनी पंचायत के शांबल गांव के हितेश ठाकुर ने शिरकत की।
द्रंग छात्र कल्याण संघ के मुख्य अतिथि गर्म जोशी के साथ प्रदेश के पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया। छात्र कल्याण संघ के तमाम सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि वह अन्य मुख्य अतिथि का स्वागत ढोल नगाड़े की थाप पर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम सदस्यों द्वारा पेश किए गए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बाख़ली नाटी, बान्ठणा, वाद्य यंत्र नाटी रही। रमेश ठाकुर के गानों से सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
द्रंग छात्र कल्याण संघ के इस दूसरे उत्सव के कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की।
द्रंग छात्र कल्याण संघ के दूसरे उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हितेश ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए संकल्प लेने को कहा ।
हितेश ठाकुर ने कहा कि द्रंग छात्र कल्याण संघ के मंच के माध्यम से क्षेत्र के कॉलेजों के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर देने अनूठी पहल शुरू की हुई है जिसके लिए हितेश ठाकुर ने आयोजकों को बधाई दी और बोले कि द्रंग छात्र कल्याण संघ मजबूत करने के लिए हम सभी मिलकर ऐसे उत्सव के माध्यम से युवाओं को संगठित कर कार्यक्रम का संचालित करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्रंग में ऐसे कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं जिन्हें अपनी कला प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर द्रंग छात्र कल्याण द्वारा दिया जा रहा है।
द्रंग छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष विजय ठाकुर ने सभी के समक्ष कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों को रखा। तथा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में ललित ठाकुर योगेश वर्मा डेवीना ठाकुर टेकचंद ठाकुर चंदन ठाकुर भानु प्रताप ठाकुर हिमांशु ठाकुर रविंद्र सिंह रमेश चंद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।