व्यास नदी के तट पर स्थापित राजा सिद्ध सेन द्वारा रखी हुई पंचवक्त्रा मंदिर की मजबूत नींव सैकड़ों वर्षों से व्यास नदी की जल धाराओं की लहरों की चुनौतियों का सामना करता आया है

। मंडी शहर के ब्यास नदी के तट पर स्थित पंचवक्त्रा मंदिर के साथ व्यास आरती का भव्य आयोजन आध्यात्मिक रंगों में रंगीन कर जिला प्रशासन ने छोटी काशी की ब्यास आरती की पूजा के लिए काशीविश्वनाथ मंदिर के पुजारियों से व्यास आरती के आयोजन में चारचंद लगाने का कार्य किया और साथ में पंचवक्त्रा मंदिर की शोभा बढ़ाई।