लेफ्टिनेंट पंकज कुमार व लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के एनसीसी एयर विंग के सीनियर अंडर ऑफिसर पंकज कुमार व कैडेट वारंट ऑफिसर विनय ठाकुर सैन्य प्रशिक्षण के बाद ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने।

फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा- लेफ्टिनेंट पंकज कुमार व लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्र व हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट रह चुके हैं।

 

फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा- लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर मंडी के नजदीक बिजनी गांव से संबंध रखते हैं। विनय ठाकुर का बचपन गोवा में बीता, जहाँ उनके पिता एक रेस्तरां में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। इसके बाद, विनय ठाकुर उच्च शिक्षा के लिए अपने गृह नगर मंडी लौट आए।

लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर की माता देश कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा- युवा उम्र में उनके बच्चों ने अपने पिता स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार को खो दिया। जिससे युवा विनय ठाकुर पर पारिवारिक जिम्मेदारियों का भारी बोझ आ गया।

 

 

विनय ने कड़ी मेहनत की और स्नातक के बाद कई नौकरियाँ कीं। साथ ही, वह रक्षा सेवाओं की तैयारी भी कर रहे थे। विनय ठाकुर को

लंबे संघर्ष और कठिन परिश्रम के बाद, रक्षा सेवाओं में चयन मिला। विनय ठाकुर ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से एक अधिकारी के रूप में पासआउट होकर अपने सपने को साकार किया है।

फ्लाइंग ऑफिसर डॉक्टर चमन ने कहा- लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर भारतीय सेना

की मिलिट्री इंटेलिजेंस में सेवा देंगे। लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर की बहन निकिता ठाकुर भी वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एनसीसी एयर विंग कैडेट रह चुकी है।

 

लेफ्टिनेंट विनय ठाकुरने कहा – कड़ी मेहनत, माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से अपने मुकाम को हासिल कर सके।

लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर ने अपनी सफलता के लिए एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के फ्लाइट कमांडर एसोसिएट एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण करार दिया। फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान व तैयारी में उत्साह और जोश को बनाए रखने की प्रेरणा दी।

 

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व विद्यार्थी व एनसीसी एयर विंग मंडी में सीनियर अंडर ऑफिसर पंकज कुमार भी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं।

फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा – लेफ्टिनेंट पंकज कुमार भारतीय सेना की गार्ड रेजीमेंट में सेवा देंगे।

लेफ्टिनेंट पंकज कुमार मंडी के नजदीक कोर्टमोरस धूमा देवी क्षेत्र से संबंध रखते हैं। पंकज के पिता दीवान ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता व बागबान व किसान है।

लेफ्टिनेंट पंकज ठाकुर ने कहा- एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से लेफ्टिनेंट बनने के सपने को साकार करने में मदद की।

माता-पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद ने जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

एयर विंग मंडी के दोनों कैडेटों के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने से एयर स्क्वाड्रन व वलू राजकीय महाविद्यालय मंडी में खुशी की लहर है।

लेफ्टिनेंट विनय ठाकुर व लेफ्टिनेंट पंकज कुमार को हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कल्लू के कमांडिंग ऑफिसर कुनाल शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल नारायण दास फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, फ्लाइंग ऑफिसर निश्चिल शर्मा, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा, डॉ बलबीर सिंह, डॉ कविता सहित संपूर्ण स्टाफ ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *