*हिमाचल में अपराध और माफिया राज चरम पर – कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल
*वन, खैर, चिट्टा और स्क्रैप माफिया सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं*
*27 मार्च को भाजपा करेगी शिमला में धरना प्रदर्शन
अमर ज्वाला //मंडी
*मंडी* – भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्बाल ने हिमाचल प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण आम जनता ही नहीं, प्रशासनिक अधिकारी और यहां तक कि कांग्रेस के अपने नेता भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
हिमाचल में अपराध और माफिया राज किस कदर बढ़ चुका है इसका उदाहरण विति रात को मंडी मे एक ढाबे मलिक के ऊपर गोलियां चलाना है l अपराधी खुलेआम संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे है। कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर और उनके PSO पर गोलीबारी हुई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को भी उन पर हमला हुआ था, और फिर 20 जून 2024 को हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोली चलाई गई थी।सवाल उठता है कि एक ही व्यक्ति पर बार-बार हमले क्यों हो रहे हैं? इसके पीछे कौन लोग हैं? क्या कांग्रेस सरकार में बैठे कुछ बड़े नेता अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं?चंबा में एक हिंदू युवक की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। इस नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया, लेकिन सरकार अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करवाई नही हुई।बद्दी में स्क्रैप माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। हाल ही में कबाड़ माफिया ने खुलेआम फायरिंग की, लेकिन पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।ऊना में पिता-पुत्र की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से लेने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की। उना मे नोजवाँन की हत्त्या का होना l प्रदेश में कानून का डर खत्म हो चुका है, नालागढ़ में दिनदहाड़े एक व्यापारी पर गोलियां चलाई गईं, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों को पकड़ने में विफल रही है।
*विमल नेगी हत्याकांड – कांग्रेस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण*
23 सितंबर 2024 को भाजपा ने पूर्व उद्योग मंत्री के साथ पेखुवाला प्रोजेक्ट में हो रही धांधली को उजागर किया था। यह मुद्दा शीतकालीन सत्र में विधानसभा में उठाया गया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।सरकार की इसी लापरवाही का नतीजा यह निकला कि एक ईमानदार अधिकारी विमल नेगी को अपनी जान गंवानी पड़ी। अब कांग्रेस सरकार इस मामले में लीपापोती कर असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है।विमल नेगी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए भाजपा लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार इससे भाग रही है।जिस तरह नीलू चरानी हत्याकांड में जेल में आरोपी जहूर अली जैदी जैसे बड़े अफसर हिरासत में लिए गए, उसी तरह विमल नेगी हत्याकांड में भी कई बड़े चेहरों के बेनकाब होने का डर कांग्रेस को सता रहा है।सरकार जांच में हेरफेर कर असली अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
प्रदेश में वन माफिया, खैर माफिया, चिट्टा (नशा) माफिया और स्क्रैप माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैचंबा में वन माफिया इस कदर बेखौफ हो गया है कि उसने वन विभाग के कर्मचारी को गाड़ी से बांधकर घसीटा। यह घटना हिमाचल को हिला देने वाली थी, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही.खनन माफिया के खिलाफ मीडिया द्वारा खींची गई तस्वीरों में 100 से ज्यादा टीपर, जेसीबी और पोकलेन मशीनें अवैध खनन में लगी हुई दिखीं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।मंडी में एसडीएम पर हमला होना यह साबित करता है कि अपराधी अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं.
हिमाचल पर 1 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो चुका है, लेकिन कांग्रेस सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार में डूबी हुई है l सुंदर नगर मे शीतला माता के चरणो मे अवैध खनन हो रहा है l
भाजपा 27 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में एक विशाल प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन हिमाचल में बढ़ते अपराध, माफिया राज और कांग्रेस सरकार की विफलता के खिलाफ होगा। हजारों भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता इस प्रदर्शन में शामिल होगी और सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी।
भाजपा प्रवक्ता राकेश जम्बाल ने कहा कि भाजपा की स्पष्ट मांग है कि विमल नेगी हत्याकांड की सीबीआई जांच हो।प्रदेश में बढ़ते माफिया राज पर कड़ी कार्रवाई की जाए।कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, नगर निगम मेयर वीरेंद्र भट , भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश अहलूवालिया, सदर मंडल अध्यक्ष राहुल सेन उपस्थित रहे l