जनजातीय क्षेत्र जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में विद्युत की समस्या से परेशान : कुंगा बोध

जिला लाहौल स्पीति के जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पीति में विद्युत की आंख मिचौली का गंभीर आरोप जिला के नेतृता तथा जिला प्रशासन पर लगाया है।

उन्होंने कहा है कि स्पीति घाटी में पिछले दो दशकों से बिजली की आंख मिचौली जारी है। हालांकि स्पीति घाटी आज पर्यटन के लिहाज से विश्वविख्यात है लेकिन बिजली जैसी मूलभूत सुविधा की कमी पर्यटन कारोबार पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। केलांग वार्ड से जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने कहा कि स्पीति घाटी से कई लोग उन्हें रोजाना फोन करके इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं। कहा कि नेताओं की बड़ी बड़ी कोरे घोषणाओं के बीच लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। स्पीति से तालुक रखने वाले प्रेम सिंह ने कहा कि राजनेताओं की अदूरदर्शिता के कारण घाटी में यह समस्या जस का तस बना हुआ है। कहा कि आज तक जिस भी पार्टी की सत्ता रही स्पीति में केवल ठेकदारों प्रथा पर ही प्राथमिकता दी गई है। कहा कि स्पीति घाटी में जल्द से जल्द एक माइक्रो हाइडल प्रोजेक्ट की जरूरत है। उधर कुंगा बौद्ध ने कहा कि लोगों की समस्याओं को उन्होंने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू को भेजा है। कहा कि घाटी की अन्य जन समस्याओं को लेकर जल्द एक प्रतिनिधि मंडल को लेकर शिमला रवाना हो रहे हैं। वहीं स्पीति के पर्यटन कारोबारी जिगमेड, दोरजे, सोनम, हिशे ने कहा कि बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने से जनरेटर के जरिए बिजली की कमी दूर करने को मजबूर हो रहे हैं। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि स्पीति में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए विभाग प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *